Sun Transit 2021 : सूर्य देव 16 दिसंबर को बृहस्पति की राशि धनु में पधारेंगे. ग्रह राज सूर्य यहां पर 14 जनवरी 2022 तक रहेंगे. इसके बाद वह मकर में प्रवेश करेंगे और उनके प्रवेश करते ही मनाई जाएगी मकर संक्रांति.  ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन मकर राशि वालों के लिए किस तरीके का परिणाम लेकर आएगा किन-किन बातों में उन्हें सचेत रहना है इसको विस्तार से समझते हैं -


सूर्य का यह ट्रांजिट से आर्थिक रूप से सजग रहते हुए आगे बढ़ने वाला होगा.कहीं भी धन निवेश करना हो तो बहुत सोच समझकर निवेश करें, अन्यथा धन डूब सकता है. यदि आपने काफी लंबे समय से निवेश कर रखे हैं उनका प्रॉफिट लेते हुए कुछ सुख-सुविधाओं में उसका प्रयोग करेंगे. इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि होने की संभावना नजर आ रही है. इस अवधि में अपने ख़र्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखें. इसके अतिरिक्त एक विशेष बात ध्यान रखनी है कि कोई भी गैरकानूनी कार्य नहीं करना है, अन्यथा सरकारी शिकंजे में आप आ सकते हैं. कई बार मन मुताबिक कार्य न होने के कारण क्रोध आ जाता है और आपको जब क्रोध आता है तो मुंह से क्या निकल जाएगा यह नहीं पता इसलिए ध्यान रहे किसी से भी ऐसी बात न बोलें जिससे उसे कष्ट हो अन्यथा अनावश्यक रूप से विरोधियों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी. 


करियर में आपके उच्चाधिकारी आपके काम पर निगाह रखे हुए हैं. यदि आपने किसी भी प्रकार की लापरवाही की तो यह आपके लिए उचित नहीं होगा. सूर्य भगवान की कृपा से आपकी उन्नति के द्वार खुलेंगे. अप्रत्याशित रूप से लाभ होने की संभावनाएं हैं, ऐसे लाभ होंगे जिसके विषय में पहले से कोई भी सुगबुगाहट न रही हो. 


जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें अपने प्रोडक्ट का बहुत ध्यान रखना चाहिए. ऐसी स्थिति में प्रोडक्ट की हानि या चोरी हो सकती है. जो लोग खाने-पीने का व्यवसाय करते हैं, उनको और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. बिज़नेस से जुड़े लोगों को कामकाज के सिलसिले में अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में इस समय में जी तोड़ मेहनत करनी होगी. काम में बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतनी है, यह भविष्य में नुकसान पहुंचा सकती है. जो लोग पैतृक व्यवसाय में लगे हुए हैं, उन्हें आपसी तालमेल अधिक बनाकर चलना होगा पुरानी सोच और नई सोच के बीच में तकरार हो सकती है. 


हड्डियों से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वाहन चलाते समय भी सावधान रहना होगा, चोट चपेट लग सकती है. मकर राशि वालों को अपनी दिनचर्या समयबद्ध तरीके से रखनी होगी. खाने-पीने सोने यह सब एक निश्चित समय पर होना चाहिए. सूर्य का यह परिवर्तन आपके टाइम टेबल को दुरुस्त करने के लिए सबसे उपयुक्त है. बहुत लंबी यात्राएं या कोई भी रोमांचक गतिविधियों से बचना चाहिए, क्योंकि इस समय किसी प्रकार की दुर्घटना होने की आशंका बनती है. आपको केवल सावधान रहना है इसको लेकर चिंतित नहीं होना है.


मकर राशि वालों को हो सकता है भूमि से लाभ, व्यक्तिगत बातों से करियर पर क्या पड़ेगा असर


बेड के नीचे बिजली का सामान रखने से सोने वाले का बिगड़ता है स्वास्थ्य, कैसा होना चाहिए बेड? किसी लकड़ी का सर्वोत्तम