Sun Transit 2022: सूर्य का राशि परिवर्तन कुंभ राशि में होने के साथ ही कुंभ राशि के लोगों को अपने स्वभाव के अनुसार ही कार्य करना चाहिए. कुंभ का अर्थ है कलश यानी एकत्रित करने का पात्र. कुंभ राशि वालों को इस दौरान धैर्य और ज्ञान लेने की इच्छा रखना बहुत लाभकारी रहेगा. रोजगार से संबंधित कुछ नकारात्मक स्थिति है जो दिखाई दे रही थी वह अब सकारात्मक हो जाएंगी.



  • इस समय मित्रों और टीम का पूरा सहयोग और समर्पण प्राप्त होगा. किसी भी प्रकार का टीम वर्क में कोई काम करना हो तो इस दौरान अच्छे परिणाम प्राप्त करा सकता है. मित्रों के पूर्ण सहयोग से शुभ फल दे सकता है. काम में ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए, अन्यथा यह अनमोल और ऊर्जावान समय व्यर्थ हो जाएगा.

  • यदि आप लोन लेने के लिए प्रयासरत हैं, तो कुछ समय के लिए कर्ज लेने से बचना चाहिए, वहीं दूसरी ओर नकारात्मक विचारों से भी बचना बहुत आवश्यक है. धैर्य के साथ कार्य करें आपको बिगड़ी परिस्थितियों में जल्द ही बदलाव होता नजर आएगा. परिस्थितियों में बदलाव आते ही आत्मविश्वास भी बढ़ता नजर आएगा, साथ ही ज्ञान में वृद्धि भी होगी, लेकिन ध्यान रहें ज्ञान दूषित न हो यानी जो भी सीखें वह किसी महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए हो. 

  • सुख-सुविधाओं के लिए वर्तमान समय में परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सूर्य की कृपा से बॉस आप पर भरोसा करते हुए  पद एवं जिम्मेदारी बढ़ा सकते हैं. खुद को प्रजेंट करने का मौका मिलेगा. अवसरों को भुनाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है, कार्यों में गलती साख पर बट्टा लगा सकती हैं.

  • निवेश की प्लानिंग सफल और लाभकारी रहेगी. कारोबार करने वालों पर सामने वाले भरोसा जताएंगे. मार्केटिंग टेक्नीक और व्यावहारिकता से  अच्छा मुनाफा मिल सकता है. सूर्य के इस परिवर्तन से कभी-कभी क्रोध भी आएंगा, इसलिए ध्यान रखना होगा कि ग्राहकों से विवाद न हो. 

  • प्लान की हुई यात्रा किसी कारण से स्थगित हो सकती है. सरकार से जुड़े कार्यों को करने वालों को अपनी कार्य की गुणवत्ता में बहुत ध्यान देना होगा. उच्चाधिकारियों के भरोसे को तोड़ना नुकसानदायक साबित हो सकता है.  

  • खानपान व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें, अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है. यदि आपका वजन लगातार बढ़ रहा है तो इसको अनदेखा न करें क्योंकि बढ़ता वजन भी अब रोगों को न्यौता देने वाला है.  इस राशि के बच्चों को बाहर के खाने व जंक फूड से दूर रखें.  

  • पारिवारिक दृष्टिकोण से सूर्य का यह परिवर्तन थोड़ा तनाव दे सकता है. घर में किसी बात को लेकर तनाव होने की आशंका है, लेकिन संतुलित रहते हुए पूरे वातावरण को प्रफुल्लित रखना होगा. महिलाओं को घर के विवादों से दूर रहना चाहिए. पिता व पिता तुल्य बड़े भाई के साथ प्रेम पूर्ण संबंध आपके लिए लाभकारी साबित होंगे.  

  • पैतृक संबंधी मामलों में भी शुभ सूचना मिलने के आसार दिखाई दे रहें है. बहनों से लाभ मिल सकता है, उनको नाराज न करें. परिवार के साथ समय व्यतीत करें. ससुराल पक्ष की ओर से अशुभ समाचार मिलने की आशंका है.  


बार-बार उदास होने से आता है अवसाद, कौन सा ग्रह होता है इसका जिम्मेदार और क्या है इसके बचाव के उपाय ?


कुंभ राशि वालों के लिए नया साल बढ़ाएगा यश, जानिए 2022 का विस्तृत राशिफल