Sun Transit 2022 , Surya Rashi Parivartan 2022 : ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. सूर्य को सभी ग्रहों का राजा बताया गया है. सूर्य का संबंध आत्मा से है. सूर्य को पिता भी कहा गया है. सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. सूर्य का गोचर देश-दुनिया के साथ राशियों को भी प्रभावित करता है. सूर्य जब राशि परिवर्तन करता है तो इसे संक्रांति कहा जाता है. मकर संक्रांति का विशेष धार्मिक महत्व बताया है. 15 मई को सूर्य का वृषभ राशि में आ रहे हैं. इसे वृषभ संक्रांति भी कहते हैं. सूर्य का यह परिवर्तन इन राशियों के लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं.



  • सिंह राशिफल (Leo)- सूर्य आपकी राशि के स्वामी हैं. जो अब वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य का गोचर आपके लिए अचानक लाभ का कारक भी बन सकता है. इस दिन दौरान निवेश, बाजार आदि से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. वाणी दोष हो सकता है. इस दौरान लक्ष्यों को पूरा करने में भी सफलता मिल सकती है. अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए दूसरों के साथ गलत न करें. अति आत्मविश्वास घातक हो सकता है.

  • कन्या राशिफल (Virgo)- सूर्य का गोचर धन संबंधी समस्याओं में वृद्धि कर सकता है. धन का व्यय बहुत सोच समझ कर करें. जॉब में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. ये समय धैर्य से कार्य लेने का है. जीवनसाथी के साथ वाद विवाद की स्थिति न आने दें.

  • तुला राशिफल (Libra)- सूर्य का गोचर आपके लिए कुछ मामलों में शुभ फल प्रदान कर सकता है. धन लाभ की स्थिति बनेगी. मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. महत्वपूर्ण कार्यों को करने में अड़चन आ सकती है, वरिष्ठ और जानकार लोगों की मदद लेनी पड़ सकती है. इसमें संकोच न करें. वाहन आदि का प्रयोग सावधानी से करें. प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं. सेहत का भी ध्यान रखें.

  • वृश्चिक राशिफल (Scorpio)- आपके लिए सूर्य का राशि परिवर्तन मिलाजुला फल प्रदान करेगा. इस दौरा मित्र और सहयोगियों का साथ मिलेगा. कार्य में सफलता प्राप्त होगी. अचानक लाभ की स्थिति भी बनेगी. साहस में वृद्धि होगी और आत्मविश्वास बना रहेगा. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें. अहंकार से दूर रहें. भ्रम की स्थिति से भी दूरी बनाकर रखें.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Chankya Niti : जो इन बातों पर नहीं करते हैं अमल, उन्हें कभी नहीं मिलती है मनचाही सफलता


Mohini Ekadashi 2022 : एकादशी दो दिन बाद पड़ रही है, बेहद खास है वैशाख मास की ये एकादशी की तिथि