Venus Sun Transit 2022, Grah Gochar: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रहों का समय-समय पर उनकी चाल और उनकी स्थिति में बदलाव होता रहता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को विलासता, धन, वैभव, रोमांस और ऐश्वर्य दाता का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र देव 31 अगस्त 2022 को सिंह में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य पहले से ही स्वराशि सिंह में विराजमान हैं. ऐसे में सूर्य और शुक्र राशि की युति से कई राशियों को लाभ मिलेगा लेकिन कुछ ऐसी राशियां भी है जो इसके प्रभाव से मुसीबत में फंस सकती हैं. इस लिए इन्हें सावधान रहना होगा.
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के जातक इस समय कोई बड़े फैसले न लें. इसके अलावा ये कोई बड़ा काम भी न करें. अन्यथा नुकसान हो सकता है. पारिवारिक सदस्यों का ध्यान रखना होगा क्योंकि कोई भी अचानक से किसी बीमारी से ग्रस्त हो सकता है. कोर्ट कचेहरी का सामना करना पड़ सकता है. अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें.
कन्या राशि (Virgo): इन जातकों को फालतू के खर्चों पर नियन्त्रण रखना होगा क्योंकि इन्हें आर्थिक नुकसान होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान आर्थिक स्रोत को बढ़ाने का काम करें. यदि वाहन आदि खरीदने के बारे में सोच रहें हैं तो यह समय इसके लिए ठीक नहीं है. घर का जरूरी काम रुक सकता है. ग्रह क्लेश की स्थिति बनेगी. इस मुश्किल समय में धैर्य बनाए रखें.
कुंभ राशि (Aquarius) : कन्या राशि में सूर्यगोचर से इन जातकों को कई तरह के विवादों का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए आपको कम बोलना चाहिए. इस दौरान आप गैर कानूनी गतिविधि से दूर रहें. सेहत से परेशान हो सकते हैं. इस लिए सेहत के प्रति अधिक सजग रहें और खानपान के प्रति विशेष ध्यान रखें.
मिथुन राशि (Gemini): इस युति के दौरान इन जातकों को अनावश्यक काम का दबाव झेलना पडेगा. नौकरी-व्यवसाय में मुश्किलें आ सकती हैं. व्यापार में घाटा हो सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.