Sun Transit Pushya Nakshatra 2021: कर्क राशि में सूर्य का गोचर आरंभ हो चुका है. बीते 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को सूर्य देव मिथुन राशि से कर्क राशि में आए हैं. सूर्य जब कर्क राशि में आते हैं तो इस प्रक्रिया को कर्क संक्रांति कहा जाता है. सूर्य का राशि परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण माना गया है.


सूर्य का राशि परिवर्तन (Sun Transit 2021 in Cancer)
16 जुलाई शुक्रवार को सूर्य, शाम को 04 बजकर 41 मिनट पर कर्क राशि में आए थे. सूर्य अब कर्क राशि में 17 अगस्त 2021 तक रहेंगे. इसके बाद सिंह राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन होगा.


सूर्य दक्षिणायन(Surya Dakshinayan)
सूर्य जब कर्क राशि में आते हैं तो सूर्य दक्षिणायन हो जाते हैं. शास्त्रों के अनुसार जब सूर्य इस अवस्था में आते हैं तो देवताओं का मध्याह्न काल आरंभ होता है. पंचांग के अनुसार अब मकर संक्रांति 2022 तक सूर्य दक्षिणायन ही रहेंगे. इस कारण मौसम में परिवर्तन देखने को मिलता है. रात बड़ी और दिन छोटे होने लगते हैं. 


सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन (Pushya Nakshatra 2021)
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन भी महत्वपूर्ण माना गया है. पंचांग के अनुसार बीते 6 जुलाई 2021 से सूर्य पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर कर रहे थे. लेकिन 20 जुलाई 2021, मंगलवार से सूर्य पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे. सूर्य जब पुष्य नक्षत्र में आएंगे तो इसका प्रभाव, मेष से मीन राशि तक पर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही देश और दुनिया पर इसका असर होगा. इस दौरान व्यक्ति को वाद विवाद और तनाव की स्थिति बचना चाहिए. अहंकार से दूर कर वाणी की मधुरता बनाए रखनी चाहिए. सेहत के मामले में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. सूर्य पुष्य नक्षत्र में 3 अगस्त 2021 तक रहेंगे. इसके बाद सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में आ जाएंगे.


यह भी पढ़ें:
Venus Transit in Leo: सिह राशि में 17 जुलाई को शुक्र ग्रह का होने जा रहा है गोचर, मेष से मीन राशि तक पड़ेगा प्रभाव


Chanakya Niti: दोस्ती कितनी ही गहरी क्यों न हो, भूलकर भी न करें ये हरकत, जानें आज की चाणक्य नीति