Surya Rashi Parivartan 2022, Surya Gochar: हिंदी पंचांग के अनुसार, 16 जुलाई 2022 को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य हर महीने अपनी राशि बदलते हैं. वे जब राशि बदलते हैं तो उसे संक्रांति कहते हैं. चूंकि 16 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इसलिए इस परिवर्तन को कर्क संक्रांति कहते हैं. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.


ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है. इनका यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ समय ला रहा है. इन राशियों को कभी धन की कमी नहीं होगी. इन पर भगवान सूर्य की विशेष कृपा रहेगी.


इन राशि वालों को नहीं होगी धन की कमी



  • कर्क राशि: इनकी आय के स्रोत बढ़ेंगे. जिससे इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. बिजनेस व्यापार में मुनाफा बढेगा. मान- सम्मान, पद- प्रतिष्ठा साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. इन जातकों को हर कार्य में सफलता मिलेगी. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. वैवाहिक और पारिवारिक सुख प्राप्त होगा. परिवार से अचानक शुभ समाचार मिल सकता है.

  • कन्या राशि: सूर्य के कर्क राशि में गोचर से कन्या राशि के जातकों की नौकरी और व्यापार में तरक्की होगी. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी. नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को नौकरी का ऑफर मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलने के योग बने हैं. मान- सम्मान में वृद्धि होगी. लेन देन के लिए भी यह समय शुभ है.

  • वृश्चिक राशि: इस दौरान पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. धन लाभ होने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. सामजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. निवेश के लिए समय अच्छा है. जातक निवेश कर सकते हैं.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.