Solar Eclipse 2024: साल का पहला सूर्य ग्रहण जल्द लगने वाला है. 8 अप्रैल, 2024 को सूर्य ग्रहण लगेगा. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. यह ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगेगा. सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन धर्म और ज्योतिष शास्त्र में इसका बहुत महत्व है. यह सूर्य ग्रहण कुछ राशियों के लिए बहुत नकारात्मक फल लेकर आ रहा है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


मेष राशि (Aries)


साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. आपको मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. आपके जीवन में कई सारी मुश्किलें आ सकती हैं. कुछ लोगों को धन का भारी नुकसान हो सकता है.



मेष राशि के लोगों को करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको कोई भी फैसला बहुत सोच-समझ कर लेना चाहिए वरना आपकी मुसीबत और बढ़ सकती है. व्यापार में घाटा हो सकता है. 


कन्‍या राशि (Virgo)


कन्या राशि के लोगों के लिए सूर्य ग्रहण बहुत अशुभ रहने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. कारोबार में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में दरार आ सकती है. इस दौरान आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है.


कन्‍या राशि के जातकों को इस दौरान कोई भी नया काम शुरू नहीं करना चाहिए. घर या गाड़ी जैसी चीजें भी फिलहाल खरीदने से बचें. छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है. कुछ लोगों के अपने पिता के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं.


धनु राशि (Sagittarius)


सूर्य ग्रहण धनु राशि वालों के जीवन में बहुत उथल-पुथल मचा सकता है. इस अवधि में आपका धन कहीं फंस सकता है. कारोबार में भी धन का भारी नुकसान हो सकता है. इसलिए आपको बहुत सावधानी से कोई भी कदम उठाना चाहिए.


घर के किसी सदस्य के साथ आपका वाद- विवाद बढ़ सकता है. इस समय आपको पैसों के लेनदेन से बचना चाहिए. ग्रहण के अशुभ प्रभाव से आपको नौकरी में काफी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है. काम दबाव बहुत अधिक बढ़ने से परेशान रहेंगे.


ये भी पढ़ें


सफलता की राह में आने वाली मुश्किलों को दूर करती हैं ये 4 आदतें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.