Solar Eclipse 2021, Surya Grahan 2021 :  सूर्य ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है. 4 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण कैसा है, इसका आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा, आइए जानते हैं.


सूर्य ग्रहण कब है 2021
पंचांग के अनुसार 4 दिसंबर 2021, शनिवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को लगने जा रहा है. 


सूर्य ग्रहण किस राशि में लगेगा?
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है. वर्तमान समय में वृश्चिक राशि में केतु का गोचर हो रहा है. वर्ष 2021 में केतु का कोई राशि परिवर्तन नहीं है.


चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद लग रहा है सूर्य ग्रहण
पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण से ठीक 15 दिन बाद सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस ग्रहण को विशेष माना जा रहा है. जब 15 दिन में दो ग्रहण की स्थिति को शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए धन, सेहत और करियर के मामले में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.


इन राशि वालों को देना होगा ध्यान
सूर्य ग्रहण का प्रभाव देश-दुनिया के साथ सभी राशियों पर भी पड़ेगा. सूर्य ग्रहण का प्रभाव सबसे अधिक किन राशियों पर पड़ने जा रहा है, जानते हैं-


वृषभ राशि- सूर्य ग्रहण का प्रभाव आपकी भी राशि पर देखने को मिलेगा. मानसिक तनाव हो सकता है. दांपत्य जीवन में भी परेशानी आ सकती है. धन के मामले में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. धैर्य बनाए रखें और क्रोध न करें.


वृश्चिक राशि- आपकी राशि में ही सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस दौरान कार्य स्थल पर कार्य करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. उच्च पदों पर आसीन लोगों को प्रसन्न रखने में मुश्किल आ सकती है, इसके साथ ही बॉस की नाराजगी का शिकार भी होना पड़ सकता है. नकारात्मक विचारों से दूर रहें.


यह भी पढ़ें:
Horoscope : 'चंद्र ग्रहण' के बाद कल फिर होने जा रही है बड़ी खगोलीय घटना, 'गुरु' करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशिफल


Chanakya Niti : धन के मामले में 'चाणक्य' की इन बातों का जो रखता है ध्यान, वो कभी नहीं होता परेशान