Leo Horoscope 17 july 2025: सिंह राशिफल 17 जुलाई, गुरुवार के दिन आपकी लाइफ में कुछ खास होने जा रहा है. सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य हैं. ज्योतिष ग्रंथों में सूर्य को पिता का कारक ग्रह माना जाता है. आइए जानते हैं कि आपकी सिंह राशि क्या कहती है.
सिंह राशि परिवार राशिफल: चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में किसी अनबन हो सकती है. डे स्टार्टिंग ध्यान भटकाने वाली चीजों से बचें.
सिंह राशि लव राशिफल: आपकी संतान कुछ गलत करके आपको दुखी कर सकती है. घर में सामंजस्य कम रहेगा.
सिंह राशि व्यापार राशिफल: व्यवसाय संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय घर के सदस्यों की भी सलाह अवश्य लें, निश्चित ही आपको उचित मार्गदर्शन मिलेगा. विष दोष के बनने से कोई भी व्यवसायिक निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है.
सिंह राशि नौकरी राशिफल: जॉब के लिए प्रयासरत अन एंप्लॉयड पर्सन को जॉब सर्चिंग में समस्या आ रही है, तो इसको लेकर वह मूड ऑफ न करें. एंप्लॉयड पर्सन पर ऑफिशियली वर्क का लोड अधिक होगा जिस कारण आपको ऑवर टाइम भी काम करना पड़ सकता है.
सिंह राशि युवा राशिफल: स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट के लिए दिन अड़चनों भरा रहेगा, कुछ न कुछ भुलने से आप परेशान रहेंगे. आपको अपने करियर को लेकर कुछ चिंता रह सकती है. आपको अपनी नकारात्मकता पर नियंत्रण करना होगा.
सिंह राशि हेल्थ राशिफल: बात करें सेहत की तो आपको एसिडिटी होने की संभावना है.
शुभ अंक: 7शुभ रंग: ग्रीनउपाय: ऊँ ह्रीं श्रीं सौः बीज मंत्र का 108 बार प्रतिदिन जाप करना चाहिए.
FAQs:Q1. क्या फाइनेंशियल फैसले के लिए दिन ठीक है?A1. हां, घरवालों की राय जरूर शामिल करें.
Q2. क्या नौकरी में पदोन्नति के योग हैं?जी नहीं, कार्यस्थल पर अभी प्रमोशन के कोई संकेत नहीं दिखाई दे रहे हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.