Venus Transit 2024: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को धन,वैभव,ऐश्वर्य,भोग और विलास का कारक माना है. ये प्रेम संबंधों, सुख-सुविधाओं और सभी प्रकार के भौतिक सुखों को प्रदान करने वाले ग्रह हैं. शुक्र या वीनस को ज्योतिष में स्त्री ग्रह भी माना जाता है. ये वृष और तुला राशि का स्वामी है. 25 दिसंबर शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसके बाद शुक्र 28 दिसंबर की दोपहर 1 बजकर 2 मिनट पर अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. 

Continues below advertisement

अनुराधा नक्षत्र में शुक्र 17 फरवरी 2024 तक रहेंगे. इसके बाद अभिजीत नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. शुक्र का ये नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहेगा. इस दौरान शुक्र कुछ राशियों पर जमकर मेहरबान रहेंगे. जानते हैं इन राशियों के बारे में. 

वृषभ राशि (Taurus)

Continues below advertisement

शुक्र अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करने से वृषभ राशि के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. वृषभ राशि के लोगों को करियर और व्यापार में खूब लाभ होगा. इसके शुभ प्रभाव से आपके शादीशुदा जीवन में चल रही सारी परेशानियां समाप्त हो जाएगी. इस राशि के जो लोग सिंगल हैं उन्हें शुक्र के शुभ प्रभाव से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. आपकी लव लाइफ भी अच्छी रहेगी और व्‍यक्तित्‍व में निखार आएगा. 

कर्क राशि (Cancer)

शुक्र की कृपा से साल 2024 में कर्क राशि वालों की लॉटरी लग जाएगी. इस राशि के जातकों की लव लाइफ शानदार रहेगी. आपके जीवन में खुशिया ही खुशियां रहेंगी. इस राशि के जो जातक सिंगल हैं उन्हें पार्टनर का साथ मिलेगा. आपका विवाह तय हो सकता है. इस राशि के लोगों का बैंक- बैलेंस बढ़ेगा. इस राशि के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी. आपको संतान सुख मिल सकता है. साल 2024 में इस राशि के जातकों नया घर, गाड़ी खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है. निवेश के लिए आने वाला साल आपके लिए शुभ है. 

सिंह राशि (Leo)

शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि के लोगों के जीवन में बड़ी सफलता लेकर आया है. साल 2023 में चल रही आपकी सारी समस्याएं साल 2024 में समाप्त हो जाएंगी. आपको कई समस्याओं से राहत मिलेगी. आपकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी रहने वाली है. आपके करियर के लिए आने वाला साल बहुत शुभ रहने वाला है. अगले साल आप नया घर या फिर कोई नया वाहन खरीद सकते हैं. इस राशि के लोगों को व्यापार में भी मुनाफा होगा. 

ये भी पढ़ें

शनि देव की पूजा में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, जान लें पूजा से जुड़े ये नियम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.