Shukra Gochar 2022, November Venus Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन और उनके चाल परिवर्तन का प्रभाव देश दुनिया के साथ –साथ मानव जीवन पर भी पड़ता है. पंचांग के अनुसार, विलासता, धन, वैभव, रोमांस और ऐश्वर्य प्रदाता ग्रह शुक्र 11 नवंबर को तुला राशि से निकल कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहें हैं. वृश्चिक राशि में शुक्र गोचर का प्रभाव कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ होने वाला है. इन राशियों के जातकों की बंद किस्मत खुल जाएगी. इन्हें धन लाभ होने की संभावना है.


ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि कुंडली में यदि शुक्र शुभ हैं, तो व्यक्ति को भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. उनके जीवन की हर समस्या दूर हो जाती है. शुक्र के वृश्चिक राशि में प्रवेश से इन राशियों को विशेष लाभ होने वाला है. आइये जानें:-


मकर राशि : 11 नवंबर से मकर राशि वालों के लिए यह समय काफी उत्तम रहने वाला है. इनके सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. धन लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन होने की संभावना है. वाहन या घर खरीदने के योग हैं.


धनु राशि : शुक्र गोचर के दौरान ये जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. वैवाहिक संबंध अच्छे होंगे. आय के नए स्रोत खुलेंगे.


सिंह राशि: इन्हें तगड़ा धन लाभ हो सकता है. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. इस दौरान किसी भी नए काम में मुनाफा होगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बनें हैं.


तुला राशि : वृश्चिक राशि में शुक्र गोचर के दौरान तुला राशि वालों को शुभ समाचार मिल सकता है. इन्हें कहीं से अचानक धन लाभ हो सकता है. इससे इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मन प्रसन्न रहेगा. निवेश के लिए समय उत्तम है.


कुंभ राशि: शुक्र गोचर कुंभ राशि वालों के लिए काफी फलदायक होने वाला है. ऑफिस में बॉस प्रसन्न रहेंगे. आय में वृद्धि होगी. करियर में काफी अच्छा होने वाला है.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.