Shakun Shastra: शकुन शास्त्र में पेड़-पौधों से लेकर जीव-जंतु तक का विशेष महत्व माना गया है. इसके अनुसार हर जीव-जंतु किसी ना किसी बात का संकेत देता है. कुछ का दिखना बहुत शुभ माना जाता है तो कुछ अशुभ फल देते हैं. घर में कुछ जीवों का दिखना बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह घर में रहने वालों के लिए अच्छी खबर लेकर आते हैं. आइए जानते हैं कि घर में किन चीजों का दिखना शुभ हो जाता है.


छिपकली का दिखना


शकुन शास्त्र में घर में एक साथ तीन छिपकलियों का दिखना अच्छा माना जाता है. छिपकलियों के दिखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और घर के सदस्यों की तरक्की होती है. अगर छिपकली दीवार पर चिपकी रहती है तो इसका मतलब है कि जल्द ही कोई खुशखबरी मिलने वाली है. जमीन पर रेंगती छिपकली धन लाभ का संकेत देती है.


काली चीटियों का झुंड



शकुन शास्त्र के अनुसार घर में अगर अचानक से काली चीटियां नजर आने लगें, तो समझ लें कि आपके मुसीबत भरे दिन अब खत्म होने वाले हैं. काली चीटियों का दिखना अच्छे दिनों की शुरुआत माना जाता है. काली चीटियां मां लक्ष्मी का रूप होती हैं. इनके दिखने से आर्थिक तंगी दूर होने का संकेत मिलता है. काली चीटियां घर में सुख-समृद्धि आती है. 


पक्षियों का दिखना


घर के आंगन में पक्षी का दिखना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि पक्षि अपने साथ खुशहाली लेकर आते हैं. पक्षियों को शांति, सौहार्द और ऐश्‍वर्य का प्रतीक माना जाता है. अगर  चिड़िया सुबह-सुबह आपकी छत या बालकनीमें आकर चहचहाने लगे तो इससे पूरा दिन अच्छा गुजरता है. यह संकेत देती है कि आपको जल्द ही कोई शुभ अवसर मिलने वाला है.


तोता आना


शकुन शास्त्र के अनुसार घर में तोता आना भी बहुत शुभ होता है. तोते का संबंध भगवान कुबेर से माना जाता है. अगर घर में तोता आता है, तो इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. तोता अपने साथ अच्छी खबर लाता है.


तितली का आना
अगर आपके घर कोई तितली उड़ती हुई आती तो यह अपने शुभ समाचार लाती है. तितली के पंख रंगीन हों तो माना जाता है कि लव लाइफ से संबंधित कोई अच्‍छी खबर मिलने वाली है. वहीं काली तितली के दिखने का मतलब है कि आपको करियर या बिजनस में कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. 


ये भी पढ़ें


बुधादित्य योग से इन 3 राशियों को बंपर लाभ, मिलेगा बड़ा प्रमोशन, बढ़ेगा मान-सम्मान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.