Navratri 2023 Date: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. प्रत्येक वर्ष आश्विन मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का आरंभ होता है. इन पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों का पूजन किया जाता है. इस साल शारदीय नवरात्रि का आरंभ रविवार 15 अक्टूबर 2023 से हो रहा है. मान्यता है कि इन दिनों मां दुर्गा की आराधना करने से जीवन में आ रही सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं.


शारदीय नवरात्रि का महत्व


शारदीय नवरात्रि नवमी तक रहती है और दशमी के दिन देवी दुर्गा का विसर्जन किया जाता है. हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इन 9 दिनों में मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और अखंड ज्योत जलाई जाती है. शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.  


नवरात्रि उत्सव रंग, परंपरा, संगीत और नृत्य का उत्सव है. सब समय अपने अंतरंग में उतरने का और अपनी ऊर्जा के स्तर में वृद्धि करने का है. माना जाता है कि नवरात्रि काल में उपवास करने से परमानंद और प्रसन्नता की ओर ले जाने वाला मार्ग खुला जाता है. इससे मन की अस्वस्थता दूर हो जाती है और सजगता और आनंद बढ़ता है. 


उपवास और ध्यान करने से सत्त्व बढ़ता है. नवरात्रि का समय अपने आप के साथ रहने, ध्यान करने तथा अपने अस्तित्व के स्त्रोत के साथ जुड़ने का समय है. नवरात्रि का मतलब है 9 विशेष रात्रियां. इस 9 दिनों में मां शक्ति के 9 रूपों की उपासना की जाती है. जानते हैं कि इस नवरात्रि किस दिन किस मां का पूजन किया जाएगा.



शारदीय नवरात्रि 2023 कैलेंडर (Shardiya Navratri 2023 Calender)


15 अक्टूबर 2023- मां शैलपुत्री की पूजा


16 अक्टूबर 2023- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा


17 अक्टूबर 2023- मां चंद्रघंटा की पूजा


18 अक्टूबर 2023- मां कूष्मांडा की पूजा


19 अक्टूबर 2023- मां स्कंदमाता की पूजा


20 अक्टूबर 2023- मां कात्यायनी की पूजा


21 अक्टूबर 2023- मां कालरात्रि की पूजा


22 अक्टूबर 2023- मां सिद्धिदात्री की पूजा


23 अक्टूबर 2023- मां महागौरी की पूजा


24 अक्टूबर 2023- विजयदशमी (दशहरा)


ये भी पढ़ें


अक्‍टूबर का पहला प्रदोष व्रत इस दिन, इन उपायों सारे ग्रह दोष होंगे दूर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.