Shani Transit 2023, Shani Dev, Sade Sati and Dhaiya 2023: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कलियुग का न्यायाधिकारी और कर्म फलदाता कहा गया है. वे सभी को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. जो लोग अच्छे कर्म करते हैं. शनि देव उन्हें शुभ फल देते हैं. उनपर शनि देव की कृपा बनी रहती है. जो लोग गलत या बुरे कार्य करते हैं, उनसे शनिदेव कुपित हो जाते हैं और उन पर बुरी नजर डालते है. उनको कठोर दंड देते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रहों की तरह शनि देव भी एक निश्चित समय पर राशि बदलते हैं. शनि देव जब राशि परिवर्तन करते हैं तो कुछ राशियों पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है अर्थात ऊपर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से उन्हें मुक्ति मिल जाती है, लेकिन वहीँ कुछ राशियां साढ़ेसाती और ढैय्या के चपेट में आ जाती हैं.
2023 में इन राशियों पर रहेगा शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव
ज्योतिष गणना के मुताबिक, 17 जनवरी 2023 के बाद जहां मिथुन और तुला राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जायेगी वहीँ धनु राशि वालों के ऊपर साढ़ेसाती का प्रभाव खत्म हो जाएगा. इस प्रकार इन 3 राशियों के ऊपर से शनि का प्रभाव खत्म होने पर लोगों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. रूके हुए कार्य दोबारा से शुरू हो जाएंगे. धन-दौलत और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी के अच्छे प्रस्ताव आने शुरू होंगे. व्यापार में अच्छा मुनाफा और सेहत में सुधार होगा. वहीँ जनवरी 2023 में शनि देव के कुंभ राशि में प्रवेश से ये राशियां साढ़ेसाती और ढैय्या के चपेट में आ जाएंगी.
जनवरी 2023 से इन राशियों पर होगी शनि की साढ़ेसाती
- मीन राशि
- मकर राशि
- कुंभ राशि
जनवरी 2023 में किस पर होगी शनि की ढैय्या
- कर्क राशि
- वृश्चिक राशि
शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से बचने के उपाय
शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. मान्यता है कि यह उपाय कम से कम पांच शनिवार करने से शनि साढ़ेसाती और शनि ढैय्या से मुक्ति मिलेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.