Shani Transit 2023 Highlights: शनि देव 30 साल बाद कुंभ राशि में पधारे, आपकी राशि पर क्या होगा असर, जानें राशिफल

Shani Transit 2023 Highlights: शनि देव को कर्मफलदाता कहा गया है. ज्योतिष की दृष्टि से शनि ग्रह को अहम माना गया है. मंगवार रात्रि 8 बजकर 2 मिनट पर शनि (Shani Dev) कुंभ राशि में आ चुके हैं.

ABP Live Last Updated: 17 Jan 2023 09:05 PM

बैकग्राउंड

Shani Transit 2023 Highlights, Shani Gochar 2023:  आज साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन होने जा रहा है. खास बात ये है कि इस राशि परिवर्तन का मेष, वृष, मिथुन,...More

मीन राशि वालों की राह शनि करेंगे आसान

  • कोई अच्छे बिजनेस स्किल और ज्ञान वाले लोग आपके साथ बिजनेस में जुड़ सकते हैं.

  • अपनी कौशल को करियर बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करने का सही समय है.

  • कुटुंब के साथ किसी छोटे मोटे मन मुटाव से बात अधिक बिगड़ सकती है, आप सभंल कर चलिएगा.

  • लव पार्टनर में कभी संतुलन और कभी महव अहंकार आहत चलता रहेगा, हालांकि आप अपनी तरफ से हमेशा अच्छी तरह से संतुलित ही रहेंगे.