Shani Rashi Parivartan 2022 Effect: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव का राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इनकी चाल बहुत मंद होती है. ये 30 साल बाद मौजूदा समय में कुंभ राशि में विराजमान है. ज्योतिष में शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता है. जिनके ऊपर शनिदेव की कृपा होती है. वह जातक राजा की भांति जीवन व्यतीत करता है. 29 अप्रैल से शनि कुंभ राशि में है और ये यहाँ पर 12 जुलाई तक रहेंगे. इस दौरान इन 3 राशियों पर बहुत ही शुभ प्रभाव पडेगा.  


मेष राशि: शनि के गोचर से मेष राशि वालों के लिए नौकरी में तरक्की और व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त होगा. पुरानी समस्याओं से निजात मिलेगा. व्यक्तित्व आकर्षक बना रहेगा. सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस दौरान शुभ परिणाम मिलेगा.


वृषभ राशि:  वृषभ राशि वालों के लिए यह समय बहुत अच्छा है. इस दौरान इन्हें  करियर में जबरदस्त लाभ होगा. सभी कार्य सरलता से पूरे होंगे. जो लोग व्यापार कर रहें हैं उन्हें व्यापार में बड़ा मुनाफा होगा. इन जातकों को शुभ और मांगलिक कार्यक्रमों में भाग लेने का योग बन रहा है.  बौद्धिक समृद्धि में वृद्धि होगी.


कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. शनि देव की कृपा से इनका रुका काम संपन्न होगा. पारिवारिक सुख का भरपूर लाभ मिलेगा. मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में बेजोड़ वृद्धि होने की संभावना है. कोई शुभ खबर मिलेगी. निवेश में अच्छा लाभ मिलेगा. प्रेम संबध उत्तम होगा. नए दोस्तों से मुलाकात के योग हैं.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.