Shani Margi 2025: हिंदू ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह लोगों को उनके कर्मों के मुताबिक उन्हें फल प्रदान करता है. इसलिए शनि को न्यायाधीश और न्यायप्रिय का देवता भी माना जाता है. शनि ग्रह का किसी भी ग्रह के साथ गोचर होना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.

Continues below advertisement

ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, शनि 28 नवंबर को मीन राशि में मार्गी होंगे. अभी शनि देव मीन राशि में ही वक्री अवस्था में बैठे हैं, जो जून 2027 तक इसी में रहेंगे. 

शास्त्रों के हिसाब से शनि मार्गी का मतलब होता है कि, शनि अपनी उल्टी चाल छोड़कर सीधी चाल चलने लगा है, जो बहुत ही लाभकारी माना जाता है. इस मार्गी से व्यक्ति के जीवन में प्रगति और ठहराव आता है.

Continues below advertisement

आइए जानते है कि नवंबर में होने वाले शनि मार्गी से किन-किन राशियों को लाभ होगा.

मेष राशि (Aries Zodiac)

शनि के मार्गी होते ही मेष राशि के जातकों के जीवन में नई ऊर्जा और प्रगति दिखेगी. अब तक जो प्रयास अधूरे रह गए थे, वह सब पूरे होंगे और करियर में भी बदलाव या पदोन्नति की संभावना बनेगी. कार्यस्थल पर आपके विचारों और मेहनत की सराहना होगी.

आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी के साथ, पहले किए गए निवेश से भी लाभ प्राप्त होगा. परिवार में सामंजस्य और सहयोग का माहौल रहेगा, जिस वजह से शांति बनाए रखें. मन में स्थिरता और आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे आप आने वाले समय के लिए बेहतर निर्णय लेंगे. 

वृष राशि (Taurus Zodiac)

वृष राशि वालों के लिए शनि का यह परिवर्तन आर्थिक स्थिरता और समृद्धि लेकर आएगा. धन से जुड़ी चिंताएं अब धीरे-धीरे समाप्त होंगी, जिससे व्यवसाय में नई योजनाएं गति पकड़ेंगी. नौकरी में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं और किसी पुराने प्रोजेक्ट या निवेश पर काम करने को मिल सकता है, जो लाभ देगा.

पारिवारिक जीवन में तालमेल और सुकून रहेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और जीवनसाथी से भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा. यह समय लंबे समय से रुके कार्यों को पूरा करने और सफलता के नए द्वार खोलने वाला रहेगा.

मिथुन राशि (Gemini Zodiac) 

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय आत्मविश्वास और उपलब्धियों से भरा रहेगा. शिक्षा, करियर और प्रोजेक्ट से जुड़े प्रयास इस अवधि में सफल होंगे. कार्यस्थल पर साथियों का सहयोग मिलेगा और आपके प्रयासों की सराहना होगी.

आर्थिक दृष्टि से यह समय अनुकूल रहेगा. नई योजनाओं और निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं और पारिवारिक जीवन में भी शांति और स्नेह का माहौल रहेगा. मानसिक रूप से संतुलन और सकारात्मकता बनी रहेगी, जिससे जीवन में प्रगति का मार्ग चलेंगे.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.