Shani Margi 2024 Live: शनि मार्गी हुए, मेष, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि सहित सभी को करेंगे प्रभावित

Shani Margi 2024 Highlights Live: शनि मार्गी हो चुके हैं. शनि आज 15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा वक्री से मार्गी हुए हैं, जो मेष, तुला, कुंभ राशि सहित सभी 12 राशि वालों के लिए विशेष है.

एबीपी लाइव Last Updated: 15 Nov 2024 05:34 PM

बैकग्राउंड

Shani Margi 2024 Highlights: ज्योतिष (Jyotish) में शनि देव को कर्म फलदाता और न्यायप्रिय देव कहा जाता है. शनि देव को मकर और कुंभ राशि का स्वामित्व प्राप्त है. शनि...More

मीन राशि वाले खर्चों पर लगाएं लगाम, शनि करेंगे बजट खराब


मीन राशि- शनि मार्गी होकर आपके लिए धन की कमी ला सकते हैं. इसलिए खर्चों पर लगाम लगाएं. अनावश्यक धन की बर्बादी न करें. शनि का यह गोचर आपके लिए मिलाजुला साबित हो सकता है. स्वास्थ्य के प्रति भी सावधान रहने की आवश्यकता है. कोर्ट-कचहरी के मामले सुलझाने का प्रयास करें. सेहत के मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है.