Shani Gochar in Capricorn: ग्रहों का राशि परिवर्तन स्वाभाविक होता है. ये समय-समय पर एक राशि को छोड़कर दूसरी राशि में प्रवेश करते रहते हैं. इसका असर विभिन्न राशियों पर पड़ता है. 12 जुलाई को शनि कुंभ राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. कुंभ राशि की तरह मकर राशि में भी इनकी चाल वक्री ही रहेगी.


शनि कुछ महीनों तक मकर राशि में रहने के पश्चात पुनः वापस कुंभ राशि में आ जाएंगे. लेकिन इस समयांतराल में कई राशियां प्रभावित होंगी. उनमें से कुछ राशियों पर अनुकूल प्रभाव देखने को मिलेगा.


मेष राशि


मेष राशि में जन्मे जातकों के लिए यह समय बहुत उत्तम रहेगा. इनका रुका हुआ कार्य संपन्न होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कारोबार में वृद्धि होगी. कुछ समय के लिए धन सम्बन्धी समस्या अवश्य हो सकती है लेकिन उसके पश्चात इन्हें अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा.


सिंह राशि


सिंह राशि वाले जातकों के लिए भी शनि का मकर राशि में प्रवेश करना लाभदायक है. इस समय इन्हें नौकरी में पदोन्नति के आसार हैं. अपनी वाणी पर संयम रखें. कार्य क्षेत्र में अपना व्यवहार सरल बनाएं. नियमित रहने का प्रयास करें. इससे आपको आशातीत सफलता प्राप्त होगी.


कन्या राशि


कन्या राशि वाले जातकों के लिए भी यह समय बहुत अनुकूल है. इन्हें अपने निवेश में सफलता प्राप्त होगी. धन, यश, वैभव का लाभ मिलेगा. आर्थिक समस्या का समाधान होगा. संतान सुख प्राप्त होने के भी योग हैं.


तुला राशि


तुला राशि वाले जातकों को इस समय अंतराल में सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि धन, यश, पद, प्रतिष्ठा बढने पर अभिमान हो सकता है. इन्हें अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा. इसका असर इनके रहन-सहन पर भी होगा.


धनु राशि


धनु राशि वाले जातकों का कोई रुका कार्य संपन्न होने पर उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी. कारोबार में उन्नति योग हैं. धन, यश,पद, प्रतिष्ठा में लाभ होगा. परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.