Shani Rashi Parivartan in Makar, Shani Gochar 2022: पंचांग के अनुसार शनिदेव आज 12 जुलाई को कुंभ राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं. ये यहां पर 6 माह गोचर करेंगे. इनके मकर राशि में गोचर से इन 6 राशि वालों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इन राशियों के लिए यह समय अनुकूल नहीं होगा. इस लिए इन्हें सावधान रहना होगा.


शनि गोचर से इन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव


मिथुन राशि (Gemini): शनि के मकर राशि में गोचर से मिथुन राशि के जातकों को शनि की ढैया का सामना करना पडेगा. जिसके कारण कलह-क्लेश, तनाव और वाद-विवाद जैसी स्थिति बढ़ेंगी. आय कम और खर्च अधिक होगा. वाहन चलाते समय सावधान रहें. नुकसान हो सकता है.


मेष राशि (Aries): मेष राशि के जातकों पर शनि का यह गोचर नकारात्मक असर डालेगा. इनकी आर्थिक हानि हो सकती है. नौकरी और व्यापार में हानि उठानी पड़ सकता है. 


कर्क राशि (Cancer) : इस राशि के लोगों पर भी शनि गोचर का नकारात्मक प्रभाव पडेगा. इन्हें इनकी मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलेगा. इनका काम बनते- बनते बिगड़ सकता है. आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी.


तुला (Libra): शनि के मकर राशि में गोचर से तुला राशि पर शनि की ढैया चलेगी. शनि की ढैया के प्रभाव से तुला राशि वालों को मानसिक और शारीरिक कष्ट का भी सामना करना पड़ सकता है.


धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि वालों को धन हानि हो सकती है. पारिवारिक वाद-विवाद बढ़ सकता है. इन्हें बहुत संभल कर रहना चाहिए नहीं तो मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है.


कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि के लिए यह समय प्रतिकूल परिणाम देने वाला होगा. इनकी सेहत ख़राब हो सकती है. मानसिक तनाव बना रहेगा. खर्चों में अनावश्यक वृद्धि होगी. यदि नए व्यापार की सोच रहें हैं. तो यह समय आपके अनुकूल नहीं है.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.