Sani Gochar 2022 Effect, Shani ki shadhesati: शनि देव कुंभ राशि में बीते 5 जून को गोचर कर चुके हैं. इसके साथ ही 3 राशियों पर साढ़ेसाती का प्रकोप चल रहा है और 2 राशियां ढैय्या से जूझ रही हैं. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का नाम सुनते ही मन में अकारण भय व्याप्त हो जाता है. आत्मविश्वास की कमी हो जाती है. इसके साथ ही धन हानि शुरू हो जाती है. मनुष्य शनि के प्रकोप से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करता है. ज्योतिष के अनुसार, साढ़ेसाती का प्रकोप तीन चरण में होता है. पहले चरण में यह मनुष्य के आर्थिक संसाधन को नुकसान पहुंचाता है. दूसरे चरण में परिवार और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है. तीसरे चरण में मनुष्य के सभी भौतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाता है. इसीलिए शनि की साढ़ेसाती बहुत घातक होती है. इस समय शनि कुंभ राशि में हैं. कुंभ राशि वाले जातकों को 2025 तक शनि के प्रकोप से जूझना पड़ेगा.


कुंभ राशि पर शनि का प्रभाव


शनि 5 जून 2022 से 29 मार्च 2025 तक कुंभ राशि में ही रहेंगे. इस समय कुंभ राशि वाले जातकों पर शनि का प्रकोप रहेगा. इन पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है. इसमें बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. इस समय कुंभ राशि वालों को धन हानि होने की संभावना है. परिवार के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.


शनि के प्रकोप से बचने के लिए करें ये कार्य



  1. कुंभ राशि वाले जातकों को इस समय किसी प्रकार का रिस्क न लेने की सलाह दी जाती है. इन्हें कोई नया निवेश नहीं करना चाहिए. इसमें धन हानि की संभावना प्रबल है.

  2. अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें. कानूनी कार्यवाही में आपका बहुत धन खर्च हो सकता है. इसलिए झगड़े की स्थिति न बनने दें.

  3. शनि के प्रकोप का दूसरा चरण प्रारंभ हो चुका है. कुंभ राशि वाले जातकों को अनावश्यक यात्रा नहीं करनी चाहिए.

  4. कुंभ राशि वाले जातकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए. अपने खान-पान को संयमित करना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर उन्हें धन हानी हो सकती है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.