Shani Ki Dhaiya 2020: शनि देव का नाम आते ही चिंता और तनाव का माहौल बन जाता है. शनि देव को ग्रहों का न्यायाधीश कहा गया है. इसलिए शनि व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर शुभ- अशुभ फल प्रदान करते हैं.


शनि की साढ़ेसाती
धनु, मकर और कुंभ राशि पर इस समय शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि की साढ़ेसाती को ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही कष्टदायी माना गया है. शनि की साढ़ेसाती जिस राशि पर होती है उसे धन हानि, जॉब और व्यापार में नुकासान, तलाक, वाद विवाद, मानहानि, रोग जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


शनि की ढैय्या
मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. शनि की ढैय्या ढाई वर्ष के लिए आती है. इस अवस्था में शनि देव व्यकित को भटकाव, मानसिक तनाव, वाणी दोष, क्रोध, प्रमोशन से बंचित कर देते हैं. धन हानि और कर्ज संबंधी दिक्कतें भी शनि देव प्रदान करते हैं.


काली मिर्च का उपाय
पंचांग के अनुसार 28 नवंबर को शनिवार का दिन है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन काली मिर्च का उपाय शनि की साढेंसाती और शनि की ढैय्या के प्रभाव से आपको राहत प्रदान कर सकता है. विशेष बात ये है कि काली मिर्च का प्रयोग राहु की अशुभता को दूर करने में सहायक है. काली मिर्च को शनि और राहु का प्रतीक माना गया है. इसलिए साढ़ेसाती और ढैय्या में इसके प्रयोग को बहुत ही लाभकारी माना गया है.


Kartik Purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहा है विशेष योग, जानें पूजा, दान और स्नान का सही मुहूर्त


भोजन में करें प्रयोग
शनिवार के दिन भोजन में अलग से काली मिर्च और काले नमक का प्रयोग कर सेवन करने से शनि की अशुभता कम होती है.


काली मिर्च के साथ धन का दान
साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चल रही हो तो शनिवार को काली मिर्च के कुछ दाने काले कपड़े में लपेटकर उसमे कुछ सिक्के रखकर दान करें, लाभ मिलेगा.


कार्य में सफलता के लिए
शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या के दौरान सफलता मिलने में बाधा आ रही है तो घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च के दाने डाले और उस पर पैर रखकर निकल जाएं, ध्यान रहे इस दौरान पीछे मुडकर नहीं देखना है. इस उपाय को शनिवार के दिन करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है.


Budh Gochar 2020: वृश्चिक राशि में बुध का गोचर, इन तीन राशि वालों की बदल सकती है किस्मत, जानें राशिफल