नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 15 सितंबर को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल?

- आने वाले 12 महीने संभल कर चलने वाले हैं

- मार्च 2020 तक की परेशानी है

- किए गए कार्यों के परिणाम नहीं मिलेंगे

- दुविधा में धन खर्च ना करें, लाभ नहीं होगा

राशिफल, 15 सितंबर रविवार: मकर राशि वालों के अटके काम बनेंगे, जानें अपनी किस्मत

-गुस्से, जल्दबाजी, अवसाद से बचें

- गले में भाई या बहन के हाथ से लाल रंग का धागा पहनें

-2020 शुरुआत में कठिन रहेगा बाद में अच्छे परिणाम मिलेंगे

-अपने से बड़ों की सेवा करें

-किसी से बैर न करें, गुस्सा आ रहा हो तो किसी और चीज में मन बहलाएं

यह भी पढ़ें-

 

मारा गया ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की पुष्टि

अमित शाह के हिंदी वाले बयान पर राजनीतिक दलों ने दी तीखी प्रतिक्रिया, AIADMK ने कहा- विचार वापस लें