नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 12 सितंबर को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल?

- आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं

- भवन, वाहन, पढ़ाई, नौकरी में लाभ होगा

- रोग उखड़ सकता है

- शरीर में कमजोरी बढ़ सकती है

राशिफल, 12 सितंबर गुरुवार: कर्क राशि वालों को मिलेगा समय का भरपूर साथ, जानें अपनी किस्मत

-किसी रिश्ते में उलझने से कष्ट होगा

- तरक्की के बहुत मौके हैं

-सात लपेटे देकर एक सूती धागे की माला गले में धारण करें

-अपनी मां के हाथों से माला धारण करें

-मां से चावल के दाने एक पुड़िया में ले लें

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी का झारखंड दौरा आज, पेंशन योजनाओं समेत देश को देंगे कई सौगात पाक सेना की खुराफात का खुलासा, J&K में आतंकियों से संपर्क के लिए कर रही कोड का इस्तेमाल