Wednesday Remedies: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन गणेश भगवान को समर्पित माना गया है. गणेश भगवान सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते हैं. उनका ध्यान करने मात्र से ही जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. सावन के महीने में आने वाले बुधवार का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन किए जाने वाले उपाय घर में सुख-समृद्धि लाते हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.


बुधवार के दिन करें ये उपाय




    • ज्योतिष शास्त्र में सावन के महीने को बहुत खास माना गया है. इस दिन गणेश जी को सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए. इसके बाद भगवान गणेश की आरती करें और उनके मंत्रों का जाप करें. इससे हर संकट दूर हो जाएगा.





  • शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने में आने वाले बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा में दूर्वा घास का प्रयोग जरूर करना चाहिए. दूर्वा घास चढ़ाने से गणपति प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

  • सावन के महीने में आने वाला बुधवार बुध के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए उत्तम माना जाता है. इस दिन गणपति को दूब चढ़ाएं और उन्हें गुड़ और धनिए के बीज का भोग लगाएं. इस दिन मोदक या लड्डू का भोग लगाना भी अच्छा माना जाता है.

  • इस महीने में आने वाले बुधवार के दिन शमी का पौधा लगाना चाहिए. माना जाता है कि भगवान गणेश को शमी का पौधा बहुत पसंद है. इस दिन शमी का पौधा लगाने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती.

  • अगर लंबे समय से कोई काम रुका हुआ है या बार-बार आपके काम में रुकावट आती है तो उसे पूरा करने के लिए बुधवार के दिन अपनी जेब में हरा रुमाल रखें और सौंफ खाकर घर से निकलें. इससे आपका सारा रुका काम पूरा हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


माथे पर त्रिपुंड क्‍यों धारण करते हैं शिव? जानें इन तीन रेखाओं का मतलब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.