Sawan 2022 Vrat Mistake: सावन का पवित्र महीना आरंभ हो चुका है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव से इस महीने भोलेनाथ और माता पार्वती की उपासना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. कुंवारी कन्‍याओं के लिए सावन सोमवार(Sawan Somvar) का व्रत बहुत फलदायी होता है.


मान्यता है कि जो लड़कियां सही नियम, व‍िध‍ि-व‍िधान से और पूरी श्रद्धा से भोलेनाथ की पूजा करती हैं,उनको भोलेनाथ की कृपा से महादेव जैसे पत‍ि की प्राप्ति होती है. नियम के अनुसार ये व्रत अगर लड़कियां नहीं करती तो व्रत का पूरा फल उन्हें नहीं मिलता.कुंवारी कन्या को सावन का व्रत रखते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.आइए जानते हैं सावन सोमवार व्रत में किन नियमों का पालन करना चाहिए.


भगवान शिव की पूजा क्या ना करें



  • कुंवारी कन्या सावन में भगवान शिव को हल्दी और तुलसी के पत्ते कभी न चढ़ाएं.

  • अच्छे पति की कामना के लिए कुंवारी लड़कियां पांच माला का जाप ॐ नमः शिवाय मंत्र के साथ करें.

  • सावन व्रत में अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए. व्रत में मैदा, आटा, बेसन, सत्तू आदि इन चीजों का सेवन न करें.

  • प्याज, लहसुन मसाले जैसे- लाल मिर्च, धनिया पाउडर और मांस, मदिरा,आदि का सेवन भूलकर न करें.

  • सावन व्रत में सात्विक भोजन ही करें. सादे नमक की जगह सेंधा नमक ही खाएं. 

  • मौसमी फलों का सेवन करें साथ ही पनीर, दूध, दही, छाछ आदि का सेवन भी कर सकती हैं.


भगवान शिव की पूजा में क्या करें



  • व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान के पानी में काला तिल या गंगा जल डालकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें.

  • इसके बाद भगवान शिव की मूर्ति या शिवलिंग की पूजा करें और शिवलिंग पर जल या पंचामृत से अभिषेक करें.

  • अभिषेक के बाद धतूरा, भांग बेलपत्र, जनेऊ चढ़ाएं. पूजा के पश्चात ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.


ये भी पढ़ें:-


Sawan 2022: सावन में घर बैठे ही करें 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, मिलेगा महापुण्य


Sawan 2022: सावन में करेंगे ये चमत्कारिक टोटके, तो बनेंगे सभी बिगड़े काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.