Sawan Somvar 2023 Lucky Zodiac Sign: आज 10 जुलाई 2023 को सावन महीने का पहला सोमवार है. सावन में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार के दिन को बहुत ही खास माना जाता है. क्योंकि इस दिन देवाधि देव महादेव की विशेष पूजा-अराधना की जाती है.


वहीं आज सावन की पहली सोमवारी के खास दिन पर कई शुभ योग भी बनेंगे, जिसका प्रभाव से कई राशियों को अप्रत्याशित लाभ होगा. आज गजकेसरी योग, शुक्र योग, लक्ष्मी नारायण योग, सूर्य और बुध की युति से बुद्धादित्य योग जैसे योग का निर्माण होगा. जानते हैं इन शुभ योगों से आज सावन का पहला सोमवार किन राशियों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा और किन राशियों पर बरसेगी शिवजी की कृपा.




  • सिंह राशि (Leo): आज सावन के पहले सोमवार के दिन भगवान शिव सिंह राशि वाले लोगों पर खूब कृपा बरसाएंगे. आज आपके सभी काम समय से पहले संपन्न होंगे और धन का भी लाभ होगा.

  • मीन राशि (Pisces): मीन राशि वालों के लिए भी आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. आज आपके सोचे हुए सभी काम पूरे होंगे और नौकरी-व्यवसाय में खूब तरक्की होगी. आज सभी कार्यों में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा

  • धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि वाले लोगों पर भी आज सावन के पहले सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष कृपा बरसेगी. आपको धन लाभ के नए-नए स्रोत मिलेंगे. परिवार में भी सुख-शांति और खुशियों भरा का माहौल रहेगा.

  • मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि वालों के लिए भी आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा. शिवजी की कृपा से आपके सारे अटके हुए काम पूरे होंगे और जीवन में सकारात्मकता आएगी.

  • तुला राशि (Libra): तुला राशि वालों को भी शिवजी का आशीर्वाद मिलेगा और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. ऐसे लोग जो नौकरी-पेशा से जुड़े हैं, उन्हें तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे. पारिवारिक जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी.


ये भी पढ़ें: Sawan 2023 Rain: भारी बारिश के कारण नहीं खरीद पाएं पूजा सामग्री, तो ऐसे करें सावन सोमवार की पूजा





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.