Sawan Month 2021 Start Date in Hindi: सावन का महीना हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र महीना माना गया है. सावन को श्रावण भी कहते हैं. सावन के महीने को हिंदू कैलेंडर के अनुसार 5वां महीना माना गया है.


इस तारीख से शुरू है सावन 2021 (Sawan Prarambh 2021)
पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास का समापन 24 जुलाई को शक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि को हो चुका है. 25 जुलाई से श्रावण यानी सावन का महीना आरंभ होगा. सावन का महीना 22 अगस्त दिन रविवार के दिन समाप्त हो रहा है.


सावन मास का महत्व 
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. शिवभक्तों के लिए सावन महीना सबसे प्रिय महीना माना गया है. सावन के महीने में ही पवित्र कांवड यात्रा का आयोजन किया जाता है. मान्यता है कि सावन के महीने में पूजा करने से भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. 


सावन का पहला सोमवार 2021 (Sawan Somwar Vrat 2021)
सावन मास में सोमवार को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. सोमवार का दिन भगवान शिव का प्रिय दिन माना गया है. इसीलिए सावन के सोमवार को विशेष माना गया है. सावन का पहला सोमवार पंचांग के अनुसार 26 जुलाई को  है.


26 जुलाई का पंचांग (26 July Panchang)
सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा सौभाग्य योग में की जाएगी. इस दिन श्रावण मास की तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. चंद्रमा 26 जुलाई को कुंभ राशि में रहेंगे. जहां पर देव गुरु बृहस्पति वक्री होकर विराजमान हैं.


पूजा विधि
सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा में विधि का विशेष ध्यान रखें. विधि पूर्वक पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है. सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी स्नान आदि कर घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें. उसके बाद शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर गंगा जल और दूध के साथ धतूरा, बेलपत्र, पुष्प, गन्ना आदि अर्पित करें. इसके साथ ही भगवान की प्रिय चीजों को भोग लगाएं, शिव आरती और शिव चालीसा, शिव के 108 नामों के साथ इस मंत्र का जाप करें- ''ॐ नम: शिवाय''


यह भी पढ़ें:
Sawan 2021: 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है, इस दिन कर्क राशि में 'बुधादित्य योग', कुंभ राशि में 'गजकेसरी योग' बनेगा


Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि में लगेगा, इस दिन वृश्चिक राशि में रहेंगे चार ग्रह, जानें राशिफल