Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में सर्व पितृ अमावस्या का विशेष महत्व होता है. यह श्राद्ध पक्ष का अंतिम दिन होता है. इस दिन उन सभी पूर्वजों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु तिथि के बारे में पता ना हो. पितृ पक्ष के दिनों में अगर आप अपने पितरों का श्राद्ध नहीं कर पाए हों तो इसके लिए भी सर्व पितृ अमावस्या का दिन उत्तम माना जाता है. इस बार सर्वपितृ अमावस्या 14 अक्टूबर को है. माना जाता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करने से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.  


सर्व पितृ अमावस्या पर करें ये उपाय




    • सर्व पितृ अमावस्या के दिन सुबह स्नान करने के बाद गायत्री मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन सूर्य देव को जल अर्पित करने से पितर तृप्त होते हैं.





  • पीपल के पेड़ में पितरों का वास माना जाता है. इसलिए इस दिन पीपल के पेड़ पर जल जरूर चढ़ाना चाहिए. शाम के समय यहां दीपक जलाना चाहिए. इस दिन काले तिल के साथ पितरों को जल अर्पित करने से उनकी कृपा मिलती है.

  • सर्व पितृ अमावस्या के दिन दूध, तिल, कुशा, पुष्प, गंध मिश्रित जल से पितरों का तर्पण करना चाहिए. माना जाता है कि इस जल से तर्पण करने से पितरों की प्यास बुझती है.

  • इस दिन गाय को हरा पालक खिलाना बहुत शुभ माना जाता है. इस उपाय को करने से गौ माता समेत सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही पितृ प्रसन्‍न होकर धन-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

  • पितृ पक्ष के 15 दिन में तर्पण नहीं कर पाए हों तो सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण कर आप उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. माना जाता है कि इस तर्पण करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.

  • पितृ पक्ष में दान का बड़ा महत्‍व है. सर्व पितृ अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद उन्हें दान जरूर देना चाहिए. इस दिन चांदी का दान करना सबसे उत्तम माना गया है. इससे पितृ संतुष्ट होते हैं.


ये भी पढ़ें


अक्टूबर में इन राशियों के करियर में आएंगी बड़ी दिक्कतें, इन चुनौतियों से होगा सामना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.