Sagittarius Yearly Horoscope 2025: धनु राशि वालों के लिए 2025 का वर्ष शनि के ढैय्या के कारण काफी उलझने वाला रहेगा. यह साल शुरू में ही कुछ तनाव वाला हो जाएगा और बीच-बीच में कभी-कभी खुशनुमा माहौल भी बनता रहेगा. माता का स्वास्थ्य इस समय कुछ चिंताकारक रह सकता है तथा नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी कुछ संघर्ष की परिस्थितियों बनी रहेगी.
अधिक कार्य करने के बाद भी मेहनत का अनुकूल परिणाम नहीं मिलेगा. कार्यस्थल में षड्यंत्र किया जा सकते हैं. व्यवसाय करने वाले जातक भी बड़े स्तर का कार्य करने में कुछ रुकावटें महसूस करेंगे. स्वास्थ्य में छाती के रोग अधिक परेशान कर सकते हैं. संतान पक्ष को लेकर यह वर्ष कुछ चिंता वाला रहेगा, संतान से वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं.
जनवरी-फरवरी:- जनवरी तथा फरवरी का महीना थोड़े बहुत संघर्ष वाला रहेगा, लेकिन इस समय उन्नति के प्रबल आसार बने रहेंगे. परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा, सभी सदस्यों से तालमेल अच्छा रहेगा तथा पैतृक संपत्ति से संबंधित मामले भी आसानी से सुलझ सकते हैं.
मार्च-अप्रैल:- मार्च तथा अप्रैल के महीने में कुछ परेशानियां बढ़ सकती है और धन का अतिरिक्त व्यय हो सकता है. विरोधियों द्वारा षड्यंत्र करके परेशान किया जा सकता है. करीबी और रिश्तेदारों से विवाद की संभावना भी बनी रहेगी. व्यर्थ की दौड़धूप के कारण तनाव बना रहेगा.
मई-जून:- मई तथा जून के महीने आर्थिक संकट वाले रहेंगे किसी कारण वश ऋण लेने की संभावना बन सकती है. व्यर्थ के कार्यों में अथवा शेयर मार्केट आदि में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले सोच विचार करें. यह समय स्वास्थ्य की दृष्टि से भी कुछ अनुकूल नहीं कहा जाएगा, बहुत अधिक संघर्ष करने के बाद समाज में अच्छे प्रतिष्ठा बना पाएंगे.
जुलाई-अगस्त:- जुलाई तथा अगस्त का महीना मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. इस समय धर्म कर्म के कार्यों में रुचि बनी रहेगी तथा संतान की ओर से कुछ शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकते हैं. कमाई के साधनों में वृद्धि के आसार बने रहेंगे तथा नौकरी करने वाले जातकों की उन्नति भी हो सकती है. जीवनसाथी की ओर से कुछ सहयोग के कारण लाभ मिल सकता है.
सितंबर-अक्टूबर:- सितंबर तथा अक्टूबर का महीना मानसिक उलझन वाला रहेगा तथा बिना किसी करण के दूर की यात्राएं गले पड़ सकती है. यात्राओं में लाभ की संभावना भी कम रहेगी और गाड़ी चलाते समय ध्यान रखें. मानसिक उलझनों के कारण मन अस्थिर रह सकता है. भाई-बहन के साथ भी कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.
नवंबर-दिसंबर:- नवंबर तथा दिसंबर का महीना आकस्मिक धन लाभ से युक्त रहेगा. इस समय धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ जाएगी तथा विवाह आदि के योग भी बनेंगे. जीवनसाथी के ओर से कुछ अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. शत्रुओं द्वारा परेशान किए जाने की संभावनाएं भी अधिक रहेगी लेकिन उन्हें स्वयं पर हावी भी नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें: Scorpio Yearly Horoscope 2025: वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2025, शानदार रहेगा नया साल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.