Sagittarius Weekly Horoscope : इस सप्ताह पूजा-पाठ पर भी ध्यान देना चाहिए. यदि आप मानसिक रूप से व्यथित चल रहें हैं तो राम नाम का जाप अवश्य करें, इससे मन शांत रहेगा. भविष्य को लेकर प्लान करना चाहिए, साथ ही धीमे-धीमे से ही सही लेकिन सेविंग करते चले. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, क्योंकि वाणी एकमात्र ऐसा साधन है जो नेटवर्क को मजबूत करने में सहायक होगी. दूसरों की बातों का पूरा सुने बिना न काटें. हर्षोउत्साहित होते हुए सप्ताह मौज-मस्ती के साथ व्यतीत होगा. वाणी में संयम बना कर रखना है, नकारात्मक ग्रह की पॉवर को कम करने के लिए अच्छी किताबें पढ़ना लाभकारी रहेगा.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह प्रोफेशनल तरीके से चीजों को लेना चाहिए. शिक्षा से जुड़े लोगों को विद्यालय की ओर से अधिक कार्यभार मिलेगा. अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति नेटवर्क हाउस को एक्टिव कर रही है, ऐसे में नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए, सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं, तो आपके लिए यह पल स्वर्णिम है. नौकरी से जुड़े लोगों को कार्य पर निगाह बनाएं रखनी होगी. जो व्यक्ति किसी प्रकार के तकनीकी संस्थान से जुड़े हैं, उनको घर से ही कई कार्य करने पड़ेगें.ऑफिशियल कार्य को विधिवत करते चलिए कार्य को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बिज़नेस की बात करें तो व्यापारियों को नेटवर्क बढ़ाने में ध्यान देना चाहिए, शुद्ध धन को वरीयता दें.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से पेट में जलन कब्जियत जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, बहुत अधिक मिर्च-मसाले वाला भोजन करने से आपको दिक्कत हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है क्योंकि कार्य की चिंता आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकती है. खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान रखें, जो लोग अधिकतर खाना स्किप कर देते है उनको थोड़ा-थोड़ा दिन भर कुछ न कुछ खाते रहना चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखने वाली बात यह है कि यूरिन संबंधित दिक्कतों को लेकर परेशान हो सकते हैं, ऐसे में नियमित दवाई और पानी का अधिक सेवन करना चाहिए.
परिवार एवं समाज- आप प्रयास करेंगें तो पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. घर के बड़े-बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ समय व्यतीत करें. घर का माहौल हल्का फुल्का रखें, साथ ही कुछ स्पेशल बनाकर एक साथ भोजन करना चाहिए. पार्टी और छोटा आयोजन कर अपनों को साथ ला सकते हैं. मां से मार्गदर्शन प्राप्त होगा, उनकी सेवा करने का अवसर हाथ से जाने न दें. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं, उनका आपसी तालमेल अच्छा रहेगा. कठिन दौर पर एक दूसरे का सहयोग मुश्किलों से निकलने में मददगार साबित होगा. पड़ोसियों के साथ झगड़ा होने की आशंका है, यदि विवाद होता है तो शांत रहें.