Success Mantra: सफलता पाने के लिए हर किसी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. जिंदगी की दौड़ में हम कई बार कुछ ऐसे गलत फैसले ले लेते हैं जो हमारे लक्ष्य में रुकावट डालने का काम करते हैं. जिंदगी में सही फैसले लेना भी एक कला है. सही निर्णय करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पडता है. आइए जानते हैं की किन बातों का ध्यान रखने से  आपको सही फैसले लेकर सफलता की राह में आगे बढ़ सकते हैं.


किसी के दबाव में न आएं



जीवन के जरूरी निर्णय लेते समय अपने दिल की आवाज सबसे पहले सुनें. कभी कोई फैसला किसी के दबाव में आकर नहीं करना चाहिए. सही फैसले के लिए सभी विकल्पों का अच्छे से मूल्यांकन करें. अपनी समस्या को समझें, उससे होने वाले फायदे-नुकसान का आंकलन करें उसके बाद ही किसी एक ठोस निर्णय की तरफ आगे बढ़ें. अपने अंदर आत्मविश्वास का बढ़ाएं. इससे आप कोई भी फैसला बेहतर तरीके से ले पाएंगे.


बड़े-बुजुर्गों की सलाह लें


कई बार हमें कुछ ऐसे ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं, जो समझ नहीं आता है कि सही है या गलत. ऐसे फैसले लेने में डर भी लगता है. ऐसे फैसलों में समझदारी की बहुत जरूरत होती है. गहन विचार और बहुत हिम्मत की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आपको अपने से बड़ों और करीबी लोगों की मदद लेनी चाहिए. आपके बड़े-बुजुर्गों के पास जिंदगी के ज्यादा अनुभव होते हैं. आप इन अनुभवों का लाभ उठाकर अपने जिंदगी के जरूरी फैसले ले सकते हैं.  


कोई भी फैसला करने के लिए पूरा समय लें


जीवन के बड़े निर्णय एकदम से तुरंत नहीं करने चाहिए क्योंकि अक्सर जल्दबाजी में लोग भावनाओं में आकर फैसला करते हैं और बाद में पछताते हैं. पूरा समय लेकर सही-गलत का आंकलन करने के बाद ही कोई फैसला करना चाहिए. इससे आप समझ पाते हैं कि आगे चलकर उस फैसले का आपके जीवन पर क्या असर होगा. इसलिए कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना चाहिए. 


गलतियों से सीखकर आगे बढ़ें


अगर आपने कोई गलत निर्णय ले भी लिया है तो उसके बारे में सोच-सोचकर दुखी मत रहिए. गलत फैसलों से सीखकर आगे बढ़ने की कोशिश करें. अपनी गलतियों को एक अनुभव के रूप में लें. अपनी गलतियों से सीखें और उन्हें दोबारा ना करने की कोशिश करें. इसके साथ ही पूरे उत्साह के साथ अपने लक्ष्य को पाने की दिशा में काम करें.


ये भी पढ़ें


होली पर चंद्रग्रहण, जानें किन 5 राशियों को होगा लाभ, इन लोगों को रहना होगा सावधान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.