Ravivar Ke Upay: रविवार, सूर्य देव का दिन माना जाता है.  ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा गया है.  सूर्य देव की कृपा से तरक्की, स्वास्थ्य, सुख, संपत्ति और यश प्राप्त होता है. वहीं कुंडली में कमजोर सूर्य के कारण बीमारी, बाधाएं और असफलताएं आती हैं.


रविवार के दिन कुछ सरल उपाय करके आप इन समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं. इन उपायों को करने से सूर्य देव की कृपा मिलती है. रविवार के दिन कुछ खास उपाय करने से सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.


रविवार के दिन करें ये उपाय (Sunday Upay)



  • सूर्योदय से पहले उठकर स्नान और सूर्य पूजा करें. रविवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए. साफ-स्वच्छ कपड़े पहनें और सूर्य देव की पूजा करें. सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए "ॐ सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः" मंत्र का जाप करें. सूर्य देव को लाल फूल, लाल चंदन, अक्षत और नारियल अर्पित करें. धूप और दीपक जलाएं और सूर्य स्तोत्र का पाठ करें.

  • सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए सूर्य नमस्कार करें. यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. सूर्य नमस्कार करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और पाचन क्रिया में सुधार होता है.
    सूर्य नमस्कार करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं. सूर्य नमस्कार करने का सबसे अच्छा समय सूर्योदय से पहले होता है.

  • रविवार का दिन दान करने के लिए बहुत शुभ माना जाता है. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन गुड़, दूध, चावल, लाल कपड़े और तांबे का बर्तन दान करें. दान करने से पुण्य प्राप्त होता है और ग्रहों की दशा में सुधार होता है.

  • रविवार का दिन सूर्य देव का दिन है और इन्हें लाल रंग पसंद है.  इसलिए रविवार के दिन लाल रंग का वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. रविवार के दिन लाल रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और सफलता प्राप्त होती है.

  • रविवार के दिन घर के बाहरी दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दीपक जलाना अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि इससे घी का दीपक जलाने से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं.

  • इस दिन चंदन का तिलक घर से बाहर निकलना चाहिए. इससे कार्यों में रुकावट नहीं आती है. माना जाता है कि इससे आप जिस भी काम के लिए बाहर जा रहे हैं वो जरूर पूरा होता है.


ये भी पढ़ें


शुक्र का गोचर इन राशियों को करियर में कराएगा खूब तरक्की, चमकेगा भाग्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.