Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज पंचमी की तिथि है. चंद्रमा मीन राशि और सूर्य कर्क राशि में है. नक्षत्र आज उत्तर भाद्रपद है. आज का दिन वृष राशि वालों के लिए विशेष है. आज के दिन वृष राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि दुर्घटना का भी योग बन रहा है. इसलिए वाहन चलाने में सावधानी बरतें. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी, लव पार्टनर से किसी बात लेकर नाराजगी हो सकती है.

आज का स्वभाव: आज आप ऊर्जावान रहेंगे. शनिवार को यदि आपके ऑफिस की छुट्टी रहती है तो इसका सद्पयोग करें. आज परिवार के साथ समय बीताने का अवसर मिलेगा. आज आप प्रसन्न रहेंगे. मित्रों का भी आज साथ मिलेगा. संतान को लेकर तनाव हो सकता है. ऑफिस के काम आज भी आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे, लेकिन आप प्रबंधन में कुशल हैं इसलिए समय निकालने में सफल रहेंगे.

सेहत: खानपान को लेकर लापरवाही आज के दिन आपको भारी पड़ सकती है. बेहतर होगा कि वर्कआउट भी करें. सेहत को लेकर आज आप आलस कर सकते हैं. लेकिन ऐसा न करें तो आपके लिए बेहतर होगा. पेट संबंधी कोई दिक्क्त हो सकती है. गर्दन या कमर में भी दर्द हो सकता है.

करियर: जॉब करने वालों के लिए आज के दिन पुराने लंबित पड़े कामों को पूरा करने का अच्छा अवसर भी है. आज आप कामों में व्यस्त रह सकते हैं. व्यापार के लेकर जानकारों से परार्मश कर सकते हैं. नये कार्य को आरंभ करने और उसकी योजना बनाने के लिए आज का दिन उत्तम है.

धन की स्थिति: धन खर्च करने के योग आज बन रहे हैं. लेकिन धन प्राप्ति के भी योग बने हुए है. आज किए गए कार्यों से भविष्य में आपको अच्छा धन प्राप्त होगा. आज परिवार की खुशी के लिए आप धन खर्च कर सकते हैं.

आज का उपाय: आज शनिवार का दिन है. शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें. यदि कोई नया कार्य आरंभ करने की योजना बना रहे हैं तो आज हनुमान चालीसा का पाठ करें. निर्धन लोगों की मदद करें. लाभ प्राप्त होगा.

सिंह संक्रांति: 16 अगस्त को सूर्य कर्क से सिंह राशि में करेंगे प्रवेश, जानें सिंह राशिफल