Venus Transit In Cancer 2021: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को भोग, विलास और सुख- सुविधाओं का कारक माना गया है. शुक्र का राशि परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व रखता है. शुक्र का ग्रह का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि शुक्र के राशि परिवर्तन से ठीक दो दिन पूर्व देव गुरु बृहस्पति कुंभ राशि में वक्री हो जाते हैं. गुरु 20 जून रविवार को वक्री हो रहे हैं, वहीं शुक्र 22 जून मंगलवार को राशि परिवर्तन कर रहे हैं.


कर्क राशि में शुक्र गोचर 2021 (Venus Transit In Cancer 2021)
पंचांग के अनुसार 22 जून, मंगलवार को दोपहर 02 बजकर 07 मिनट पर कर्क राशि में शुक्र  का राशि परिवर्तन होगा. शुक्र 17 जुलाई 2021 तक इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद सिंह राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन होगा. आइए जानते हैं शुक्र गोचर का राशिफल-


राशिफल- Shukra Rashi Parivartan 2021



  • मेष राशि (Mesh Rashifal)
    मेष राशि से चौथे भाव में शुक्र का गोचर हो रहा है. चौथा भाव मां का भी माना गया है. शुक्र का गोचर घर के प्रति जिम्मेदारियों को बढ़ाएगा. परिवार का ध्यान रखेंगे. जॉब बदलाव भी हो सकता है. 

  • वृष राशि (Vrishabha Rashifal)
    वृष राशि वालों को शुक्र साहस प्रदान करेंगे. सुख सुविधाओं में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. इस दौरान शुक्र आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे. भाई बहनों का भी सहयोग प्राप्त होगा.

  • मिथुन राशि (Mithun Rashifal)
    धन और वाणी भाव के भाव में शुक्र का गोचर होने जा रहा है. मिथुन राशि वाले जातक आय के स्त्रोत विकसित करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. निवेश से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. जॉब और बिजनेस में लाभ की स्थिति बन सकती है.

  • कर्क राशि (Kark Rashifal)
    जन्म कुंडली के प्रथम भाव में शुक्र का गोचर कई मामलों में अच्छा फल प्रदान करेंगा. इस दौरान मान सम्मान में वृद्धि होगी. आपकी प्रतिभा दूसरों को आकर्षित करेगी. सेहत को लेकर सावधान रहें. दांपत्य जीवन में वाद विवाद की स्थिति न आने दें.

  • सिंह राशि (Singh Rashifal)
    सिंह राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर लाभ की दृष्टि से अच्छा रहने वाला है. शुक्र का गोचर आपकी कुंडली में 12 वें भाव में हो रहा है. संपर्क और संबंधों से लाभ प्राप्त होगा. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.

  • कन्या राशि (Kanya Rashifal)
    कन्या राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन मिलाजुला फल प्रदान कर सकता है. शुक्र का गोचर 11वें भाव में होने जा रहा है. इस दौरान संबंधों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. आय में वृद्धि होगी, मान सम्मान भी प्राप्त हो सकता है.

  • तुला राशि (Tula Rashifal)
    तुला राशि वालों को मानसिक तनाव हो सकता है. शुक्र आपकी राशि से दसवें भाव में गोचर करेंगे. धन का निवेश सोच समझ कर करें. कर्ज लेने से बचें. दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती है. सावधानी बरतें. 

  • वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashifal)
    वृश्चिक राशि वालों के लिए लाभ की स्थिति बन रही है. लेकिन इसके लिए परिश्रम अधिक करना होगा. शुक्र का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में हो रहा है, विदेशी संपर्क से लाभ मिल सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

  • धनु राशि (Dhanu Rashifal)
    जन्म कुंडली के 8वें भाव में शुक्र का गोचर आपके लिए कुछ मामलों में बाधाएं ला सकता है, इसलिए धन और सेहत के मामले में सावधान रहें. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं.

  • मकर राशि (Makar Rashifal)
    दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. संबंधों के मामलों में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. आपकी राशि से शुक्र का गोचर सातवें भाव में हो रहा है. जॉब और व्यापार में आने वाली परेशानी दूर हो सकती है. 

  • कुंभ राशि (Kumbh Rashifal)
    काम की अधिकता रहेगी. कुछ नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. शुक्र आपकी राशि ये छठे भाव में आ रहे हैं. धन की कमी महसूस हो सकती है. कर्ज लेने की स्थिति से बचने का प्रयास करें. वाद विवाद की स्थिति से बचें. 

  • मीन राशि (Meen Rashi)
    शिक्षा और प्रेम संबंधों के मामले में विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है. शुक्र का आपकी राशि से 5वें भाव में गोचर करेंगे. विद्यार्थियों को इस गोचर काल में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. लक्ष्य को पूरा करने में सफलता प्राप्त हो सकती है. 


यह भी पढ़ें:
Mahabharat: भीष्म पितामह की इन 12 बातों में छिपा है लंबी आयु और स्वस्थ्य रहने का गहरा राज, आप भी जानें