Surya Ka Rashi Parivartan 2020: सिंह राशि में आज बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. 16 अगस्त को सूर्य अपनी राशि सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. सिंह राशि में सूर्य एक माह तक रहेंगे. सूर्य 16 सितंबर तक सिंह राशि में गोचर करेंगे.


सूर्य का राशि परिवर्तन का समय
16 अगस्त 2020 को सूर्य कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य इस दिन यानि 16 अगस्त को शाम 7 बजकर 27 मिनट पर सिंह राशि में आएंगे. सूर्य के इस राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन ये 6 राशियां विशेष तौर पर प्रभावित हो रही हैं.


राशिफल: सूर्य संक्रांति


मेष राशिफल: आपके लिए सूर्य का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी है. लेकिन अंहकार से बचें. नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. सुखद दांपत्य जीवन के लिए जरुरी है कि इस दौरान तर्क विर्तक और विवादों से बचें. लव पार्टनर से संबंध बिगड़ सकते हैं. बिजनेस और जॉब करने वालों को लाभ होगा.


मिथुन राशिफल: सूर्य का गोचर कई मामलों में आपके लिए अच्छा है. सूर्य का राशि परिवर्तन दांपत्य जीवन में मधुरता ला रहा है. विवादों से छुटकारा मिलेगा. लव पार्टनर का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. जॉब और व्यापार में भी धन लाभ होगा. सूर्य का यह गोचर मान सम्मान में वृद्धि होगी.


कर्क राशिफल: सूर्य का सिंह राशि में आना आपके लिए स्थान बदलाव लेकर आएगा. आप जॉब बदल और मकान बदल सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के मन में विषय बदलने के विचार आएंगे. यह गोचर आपके लिए मिलाजुला फल लेकर आ रहा है.


सिंह राशिफल: आपकी राशि में आपके स्वामी आ रहे हैं. सूर्य का अपनी राशि में आना बहुत ही शुभ फलदायी होगा. इस दौरान आपको मान सम्मान प्राप्त होगा. जॉब में हैं तो प्रमोशन मिल सकता है. वहीं बिजनेस से जुड़े हैं तो व्यापार को विस्तार दे सकते हैं. इस दौरान अंहकार न करें. नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. संबंध भी बिगड़ सकते हैं.


कन्या राशिफल: आपके लिए सूर्य का यह परिवर्तन बहुत अच्छे परिणाम नहीं ले कर आ रहा है. जमा पूंजी को नुकसान हो सकता है. धन का अधिक व्यय होगा. मानसिक तनाव भी बना रहेगा.


वृश्चिक राशिफल: सूर्य का सिंह राशि में आना आपके लिए शुभ फलदायी है. इस दौरान जॉब बदल सकते हैं. नई जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहें. यात्रा करनी पड़ सकती हैं. इन यात्राओं से लाभ होगा.


Chanakya Niti: पति-पत्नी के संबंधों के बीच नहीं आनी चाहिए ये बातें, दांपत्य जीवन मेें आती हैं मुश्किलें