Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. ग्रहों की बात करें तो आज सिंह राशि में आज दो प्रमुख ग्रह एक साथ बैठे हुए हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य और मन के कारक, भगवान शिव के मस्तिष्क की शोभा बढ़ाने वाले चंद्रमा आज सिंह राशि में विराजमान हैं.
आज का स्वभाव: सिंह राशि में आज सूर्य के साथ चंद्रमा के आने से मन में उत्साह बना रहेगा. आज आलस से दूर रहेंगे. लेकिन कोई चिंता और भय बना रहेगा. दांपत्य जीवन में आज एक दूसरे का भरपूर साथ मिलेगा. लेकिन वाद विवाद की स्थिति से बचना होगा. लव पार्टनर से आज झूठ न बोलें, नहीं तो बात बिगड़ सकती है. घर परिवार और ऑफिस में मन सम्मान प्राप्त करेंगे. लोग आज आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगे.
सेहत: सिंह राशि के जातक आज सेहत को लेकर लापरवाह रहेंगे. सेहत के मामले में ऐसा करना ठीक नहीं है. दांयी आंख में परेशानी हो सकती है. स्वच्छता का ध्यान रखें. खानपान के मामले में अनुशासन रखने की जरुरत है. आज पेट संबंधी कोई समस्या हो सकती है. संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी.
करियर: जॉब में आज लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज बॉस आपकी प्रतिभा और लगन से प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए आज मिलने वाले प्रत्येक टास्क को मेहनत करें. सहयोगियों के साथ संबंध मधुर रहेंगे. आज क्रोध से बचें. किसी को अपशब्द न कहें. नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. व्यापार को लेकर यात्राएं करनी पड़ सकती है. नए लोगों से मिलना होगा.
धन की स्थिति: धन की स्थिति बनी हुई है. आज धन प्राप्त करने के लिए मेहनत करें. सफलता मिलेगी. जमा पूंजी में आज वृद्धि का योग बन रहा है. निवेश को लेकर कोई कदम उठा सकते हैं. लोगों की मदद के लिए भी आज तैयार रहेंगे.
आज का उपाय: भगवान विष्णु की पूजा करें. यदि कोई नया कार्य आरंभ करने जा रहे हैं तो भगवान विष्णु को पीले पुष्प जरुर अर्पित करें. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आज कॉपी-किताबों का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे और सफलता प्राप्त होगी.