Aaj Ka Rashifal: कुंभ राशि वाले आज जल्दबाजी की आदत का त्याग करें. आज के दिन यदि सफलता प्राप्त करनी है तो नियम से सभी कार्यों को करें. पंचांग के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की आज पंचमी तिथि है, अधिक मास चल रहे हैं. इसलिए धर्म कर्म के कार्यों में यदि रूचि लेंगे तो आज के दिन कई मामलों में आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं. कुछ मामलों में आज आपको निराशा का भी सामना करना पड़ सकता है.


आज का स्वभाव: कुंभ राशि के जातक आज हर कार्य को करने के लिए उत्साहित रहेंगे. लेकिन जल्दबाजी के कारण आज कुछ काम खराब भी हो सकते हैं. किसी नए काम को लेकर शुरूआत करने जा रहे हैं तो काफी सोच विचार करे लें, बेहतर होगा कि जीवन साथी की राय भी इसमें शामिल कर लें. लव पार्टनर का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है. परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा. लेकिन धन के मामले में सावधानी बरतने की जरुरत है, क्योंकि आज के दिन धनहानि का योग बना हुआ है.


सेहत: कुंभ राशि वाले आज सेहत के लेकर लापरवाह रहेंगे, जो उचित नहीं है. घर का खाना खाएं और स्वच्छता का ध्यान रखें, आज के दिन आपके लिए यही सलाह है. संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी.


करियर: कुंभ राशि वाले आज ऑफिस में अपनी कार्यशैली के कारण सहयोगियों के बीच सम्मान प्राप्त करेंगे. ऑफिस में नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है, जो आगे चल कर आपके प्रमोशन में अहम भूमिका निभाएंगी. व्यापार में आज नए लोगों से मुलाकात का योग बना हुआ है, नए प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें. बेहतर होगा की आज आदेश देने की बजाए लोगों की अधिक सुनें.


धन की स्थिति: कुंभ राशि वालों को आज मेहनत के अनुसार धन की प्राप्ति होगी, लेकिन धन व्यय की भी प्रबल स्थिति बनी हुई है. धन संचय को लेकर आप योजनाएं तो बनाएंगे, लेकिन उन पर अमल नहीं कर पाएंगे. इसलिए इस मामले आप जीवन साथी का सहयोग लें. जीवन साथी के साथ भविष्य के लिए निवेश की योजना बनाएं.


आज का उपाय: कुंभ राशि वाले आज के दिन भगवान शिव का अभिषेक करें, शिव चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने तनाव कम होगा और एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे. कुंभ राशि वालों को आज सकारात्मक ऊर्जा की सख्त जरुरत है.


Vastu Shastra: धन की समस्या को दूर करेगा ये छोटा सा उपाय, लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न