Aaj Ka Rashifal: धनु राशि के जातक आज विशेष सावधानी बरतें. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा कन्या राशि और सूर्य सिंह राशि में विराजमान है. आज उत्तरा फल्गुनी नक्षत्र है. हरतालिका तीज का पर्व है और आज सिद्ध योग बना हुआ है. आज धनु राशि वाले कुछ चीजों से बचें. धन लाभ की स्थिति बनी हुई है.

आज का स्वभाव: धनु राशि के जातक आज अज्ञात भय के कारण परेशान रहेंगे. जॉब और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव को लेकर भी तनाव हो सकता है. लेकिन निराश न हों. सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ते रहें सफलता अवश्य मिलेगी. आज शुभ दिन है. आज के दिन किए गए परिश्रम का पूर्ण फल प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा, लव पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा.

सेहत: धनु राशि वाले आज परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे. व्यस्तताओं के कारण जीवन शैली बिगड़ सकती है जिसका असर सेहत पर पड़ सकता है. इसलिए बेहतर यही है कि सेहत के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं इसलिए अनुशासित जीवन शैली अपनाएं.

करियर: जॉब और बिजनेस को लेकर मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी. लेकिन इससे निकलना होगा. जॉब बदलने के विचार यदि मन में आ रहे हैं तो कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें. जॉब में नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. बॉस से संबंध मधुर रहेंगे. व्यापार के क्षेत्र में कोई नया कार्य आरंभ करने जा रहे हैं तो ये समय आपके लिए ठीक है.

धन की स्थिति: आज धनु राशि वाले धन व्यय करने के मामले में थोड़े लापरवाह रहेंगे. घर में कोई नई चीज खरीद कर ला सकते हैं. आज धन की प्राप्ति होगी. लेकिन आय से अधिक आज व्यय होने का योग बना हुआ है. इस पर नियंत्रण रखने की जरुरत है.

आज का उपाय: आज हरतालिका तीज का पर्व है. ये दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन सुखद दांपत्य जीवन के लिए पति और पत्नी को मिलकर आज भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए. विशेष फल प्राप्त होगा.

Aaj Ka Panchang 21 August 2020: आज हरतालिका तीज का पर्व है, जानें पूजा का समय, शुभ मुहूर्त और राहु काल