Rakhi According To Zodiac Sign In Hindi: रक्षाबंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसके सुखमय जीवन की कामना करती हैं. रंग-बिरंगी राखियों की जगह बहनें अगर भाई को उसकी राशि के मुताबिक राखी बांधे (Rakhi according to zodiac sign) तो इससे प्यार का बंधन और मजबूत होता है. इससे भाई के जीवन में खुशियां भी आएंगी. आइए जानते हैं कि राशि के अनुसार आपको किस रंग की राखी बांधनी चाहिए.

  • मेष- इस राशि के जातकों पर मंगल का प्रभाव रहता है. इस राशि के जातकों के लिए लाल रंग लाभकारी होता है. भाई की राशि मेष है तो उनकी कलाई पर लाल रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा.
  • वृषभ- इस राशि का स्वामी शुक्र है और इन लोगों के नीला, बैंगनी और सफेद रंग शुभ होता है. अगर आपके भाई की राशि वृषभ है तो आप उन्हें इन रंग की राखी बांध सकती हैं. इससे भाई के जीवन में खुशियां आएंगी.
  • मिथुन- मिथुन राशि पर बुध का प्रभाव होता है. इन लोगों के लिए हरा रंग शुभ माना जाता है. भाई को हरे रंग की राखी बांधने से उन्हें जीवन में तरक्की मिलेगी और उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
  • कर्क- इस राशि के जातकों पर चंद्रमा का प्रभाव रहता है, इसलिए उन्हें सफेद रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा. इससे भाई के जीवन में शांति बनी रहेगी और काम में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.
  • सिंह- भाई की राशि सिंह है तो उनके लिए पीला रंग शुभ रहेगा. सिंह राशि के जातकों पर सूर्य का प्रभाव रहता है. इसलिए पीले रंग की राखी उनके जीवन में खुशियां लेकर आएगी.
  • कन्या- इस राशि के जातक भी बुध के प्रभाव में रहते हैं. ऐसे में उनकी कलाई पर हरे रंग की राखी बांधें. इससे भाई का मान-सम्मान बढ़ेगा और उसके सारे कार्य पूरे होंगे.
  • तुला- तुला राशि वाले लोग शुक्र ग्रह से प्रभावित होते हैं. ऐसे में इस राशि के भाईयों की कलाई पर गुलाबी रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे उनके जीवन में खुशियां हमेशा बनी रहेंगी.
  • वृश्चिक- इस राशि के जातक मंगल ग्रह से प्रभावित होते हैं. अगर भाई की राशि वृश्चिक है तो उन्हें लाल या मरून कलर की राखी बांधें. इससे भाई पर आने वाले सभी संकट दूर हो जाएंगे.
  • धनु- इस राशि के जातकों पर शुक्र का प्रभाव होता है. अगर भाई की राशि धनु है तो उनकी कलाई पर पीले रंग की राखी बांधें. इससे भाई को उसके कार्यों में सफलता मिलेगी.
  • मकर- इस राशि के जातक शनि के प्रभाव में रहते हैं. इसलिए इस राशि के भाइयों को नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. यह रंग भाई के जीवन में खुशियां लेकर आएगा.
  • कुंभ- भाई की राशि कुंभ है तो उसे गहरे हरे रंग की राखी बांधे. हरा रंग कुंभ राशि वालों के लिए शुभ होता है. इस रंग की राखी आपके भाई की रक्षा करेगी.
  • मीन- मीन राशि भी शुक्र ग्रह से प्रभावित होती है. इस राशि के जातकों के लिए पीला रंग बहुत शुभ होता है. भाई की राशि मीन है तो उसे पीली राखी बांधें. इससे भाई-बहन का प्यार और मजबूत होगा.

Kark Rashi Compatibility: प्रेम के साथ तकरार भी, इस राशि के लोग कर्क के लिए होते हैं बेस्ट लाइफ पार्टनर

Name Astrology: C लेटर के नाम शुरू होने वाले होते हैं किस्मत के धनी, करियर में करते हैं खूब तरक्की

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.