Rahu Transit 2023, Rahu Ka Rashi Parivartan Effect: ज्योतिष शास्त्र में राहु को विशेष ग्रह माना गया है. यह एक छाया ग्रह होने के बाद भी बेहद शक्तिशाली होता है. मान्यता है कि मायावी और बेहद प्रभावशाली ग्रह राहु के बारे में बड़े से बड़े ज्योतिषी भी पूरी तरह से समझ नहीं पाएं हैं. राहु शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल प्रदान करते हैं. इस भौतिक जगत में राहु को कलयुग का राजा भी कहा जाता है. ज्योतिष की गणना के मुताबिक, राहु 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के बाद मंगल की राशि मेष से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे.

राहु गोचर का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. लेकिन इन तीन राशियों पर शुभ प्रभाव सबसे अधिक देखने को मिलेगा. ज्योतिष के मुताबिक, इन राशियों पर राहु की विशेष कृपा रहेगी. उन्हें व्यापार और करियर में लाभ होगा. उनकी इनकम बढ़ेगी. आइये जानें राहु के गोचर से किन राशियों के अच्छे दिन आयेंगे?

मेष राशि : इस राशि के जातकों को धन लाभ मिलेगा. जिसके कारण इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. समय के साथ-साथ धन में बढ़ोतरी होगी. व्यापार और करियर में विशेष लाभ होगा. आपकी बुद्धि और विवेक की प्रशंसा होंगी.

कर्क राशि : कर्क राशि वाले जातकों पर राहु के गोचर का प्रभाव सकारात्मक पड़ेगा. इनको बिजनेस में सफलता मिलेगी. कारोबार में वृद्धि के आसार हैं. नया घर और नया वाहन का योग बन रहा है. इस समय इन्हें बहुत धैर्य और संयम से काम लेना होगा. कोई रुका हुआ कार्य संपन्न हो सकता है. नए बिजनेस की शुरुआत हो सकती है.

मीन राशि: राहु का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ होगा. इन्हें खूब धन लाभ के योग बन रहें हैं. निवेश करने के लिए यह समय सबसे उत्तम होगा. इस दौरान किसी को उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. इस योग में करियर में सफलता के साथ पदोन्नति मिलने के पूरे आसार है.

यह भी पढ़ें 

Shani Dev: शनि देव ने साल 2022 में दो बार बदली चाल, अब 2023 में कब करेंगे राशि परिवर्तन? जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.