Rahu Transit 2022 : व्यापारियों को मिलेगा भरपूर लाभ, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों की हो सकती है पदोन्नति
Rahu Transit 2022 : राहु के कृतिका नक्षत्र में होने के कारण विवाहित लोगों के जीवन में थोड़ा तनाव हो सकता है और यदि आप अविवाहित है तो आपको अपने मित्रों से संभलकर बातचीत करनी चाहिए.

Rahu Transit 2022 : राहु वृश्चिक राशि की कुंडली में राहु पार्टनर के भाव से गुजर रहा है, वैसे तो ग्रहों में राहु जहां नकारात्मकता को फैलाने का मुख्य कारक है, तो वहीं दूसरी ओर राहु के कुछ सकारात्मक पहलुओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. वृश्चिक राशि राहु एक्सपोजर कराएंगा मित्र मंडली बढ़ेगी, व्यापारियों को मिलेंगे नए पार्टनर बस ध्यान रखना होगा. ड्रिंक करने वाले मित्रों से करनी होगी तौबा यानी शराब से रहना होगा दूर. राहु संबंधों में जहर घोलने में देर नहीं लगाता है, इसलिए वृश्चिक राशि वाले अपने लाइफ पार्टनर या बिजनेस पार्टनर के साथ संबंधों को मजबूत रखें ताकी राहु का जहर संबंधों को खराब न करें. इस राशि वालों को विशेष सावधानियां बरतनी होंगी और भी कई पहलुओं पर रखना होगा ध्यान जिसे विस्तार रूप से समझते हैं-
- इस समय राहु वृश्चिक राशि से सप्तम भाव में विराजमान है, यह आपको लेन-देन के मामले में नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए आपको इस मामले में सतर्क रहने की आवश्यकता है यदि आप किसी को उधार दे रहें है या अपना धन कहीं निवेश कर रहें हैं तो सावधानी बरतने में ही समझदारी है.
- वर्तमान समय में राहु के कृतिका नक्षत्र में होने के कारण विवाहित लोगों के जीवन में थोड़ा तनाव हो सकता है और यदि आप अविवाहित है तो आपको अपने मित्रों से संभलकर बातचीत करनी चाहिए अन्यथा आपकी वाणी से निकली हुई कोई भी छोटी सी बात आपकी बहुत पुरानी दोस्ती को भी खराब कर सकती है.
- व्यापारियों के लिए राहु की यह पोजीशन बेहद उत्तम फल देने वाली है क्योंकि इस वर्ग के लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने से धन लाभ होगा. जिससे व्यापार से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.
- राहु आपको कहीं दूर यात्रा में भेजने की तैयारी में हैं, आपको अपने काम से संबंधित कार्य के लिए टूर में जाने का मौका मिल सकता है और इससे आप अच्छा फायदा अर्जित करने में भी सफल रहेंगे.
- जनवरी के अंत में आपको भाग्य का साथ मिलेगा. इस समय आपकी उन्नति होगी और व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा. शादीशुदा व्यक्तियों के जीवन में ये समय अच्छे फल लेकर आएगा. जीवनसाथी से आपके बिगड़े हुए रिश्तों में मधुरता आएगी, लेकिन फिर भी मानसिक तनाव दांपत्य जीवन में बना रहेगा.
- कार्यस्थल पर आप अपनी मेहनत के दम पर सभी लोगों को पीछे छोड़ लगातार आगे बढ़ने का प्रयास करते दिखाई देंगे जिससे कार्यक्षेत्र में पदोन्नति होगी.
- ऑफिस में आपके विरोधी आपको पीछे छोड़ने के लिए षड्यंत्र रचेगें लेकिन यह समय आपको विरोधियों पर विजय दिलाएगा.
- खानपान में बासी भोजन व जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए, राहु का कनेक्शन इस समय पेट से बना हुआ है. जिसके चलते आपको फूड प्वाइजनिंग हो सकता है.
उपाय-
हर रविवार किसी मंदिर में जाकर भैरव बाबा के दर्शन कर, मां दुर्गा का पाठ करें. इससे भविष्य में आने वाली समस्याओं से आपको राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
धनु राशि वालों को क्रोध पर नियंत्रण करते हुए करनी होगी दूसरों की मदद, जानें वार्षिक राशिफल
मकर राशि वालों को मिलेगा उच्च पद, जानिए कब नौकरी बदलना होगा लाभकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















