Pushya Nakshatra Sanyog: दिवाली से पहले आज  4 नवंबर और कल 5 नवंबर को पुष्य नक्षत्र का खास संयोग बन रहा है. दिवाली से पहले पड़ रहा यह योग बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि इन दोनों दिन शनिवार और रविवार है. वीकेंड पर पड़ रहा यह योग शॉपिंग के लिए बहुत शुभ है. इन दोनों दिन आप जमकर खरीदारी कर सकते हैं.  पुष्य नक्षत्र के अलावा दिवाली के दिन 16 शुभ संयोग बन रहे हैं.


वीकेंड पर खरीदारी शुभ संयोग


4-5 नवंबर को आठ-आठ शुभ संयोग बन रहे हैं. लगभग 400 साल बाद आज 4 नवंबर को पुष्य नक्षत्र के साथ शंख, लक्ष्मी, शश, हर्ष, सरल, साध्य, मित्र और गजकेसरी योग बन रहे हैं. इन शुभ योगों के साथ ही पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि अपनी ही राशि में रहेगा. इन शुभ संयोग में की गई खरीदारी और प्रॉपर्टी में निवेश लंबे समय तक फायदा देगा. 



आज सुबह 8 बजे से पुष्य नक्षत्र शुरू हो चुका है जो रविवार को सुबह 10 बजे तक रहेगा. इस कारण शनि और रवि पुष्य के दो महामुहूर्त में किए काम बहुत लाभदायक, स्थाई और शुभ फलदायी रहेंगे. खदीदारी के साथ-साथ इन दोनों दिन रियल एस्टेट में निवेश के साथ नए कामों की शुरुआत भी की जा सकती है. आभूषण और वाहन खरीदने के लिए यह दोनों दिन अत्यंत शुभ फलदायी हैं.


खरीदारी का महामुहूर्त


दिवाली की खरीदारी शुभ मुहूर्त से शुरू की जाती है. ऐसे में इस सप्ताह के अंत में पड़ने वाले पुष्य नक्षत्र का महत्व और बढ़ जाता है. पुष्य नक्षत्र की वजह से दिवाली से पहले 4 और 5 नवंबर, यह दोनों दिन खरीदारी के महामुहूर्त माने जा रहे हैं. पुष्य नक्षत्र को सभी 27 नक्षत्रों का राजा माना जाता है. इस नक्षत्र में की गई खरीदी स्थायी समृद्धि प्रदान करती है. वीकेंड के यह दोनों ही दिन नए कार्य की शुरुआत, भूमि-भवन, वाहन, सोने-चांदी के आभूषण, बही खाते आदि की खरीदी के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं. 


ये भी पढ़ें


कन्या राशि में हुआ शुक्र का गोचर, इन राशि वालों को मिलेगी कामयाबी, सारी इच्छाएं होंगी पूरी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.