Ravi Pradosh Vrat Upay: आज 24 दिसंबर को साल 2023 का अंतिम प्रदोष व्रत है. रविवार का दिन होने की वजह से इसे रवि प्रदोष व्रत कहा जाएगा. हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व माना जाता है. हर पक्ष की त्रयोदशी प्रदोष व्रत कहलाती है. इस व्रत में भोलेनाथ की पूरे विधि-विधान से आराधना की जाती है. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल यानी शाम के समय में ही की जाती है. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव कैलाश पर्वत स्थित अपने रजत भवन में नृत्य करते हैं. आज के दिन कुछ उपायों से जल्द ही भोलेनाथ की कृपा प्राप्त की जा सकती है.


इस तरह होगी भोलेनाथ की कृपा




  • आज के दिन संध्या काल के समय प्रदोष व्रत के बीज मंत्र 'ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि' का जाप करना चाहिए. प्रदोष व्रत की पूजा में इस मंत्र के जाप से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. इस मंत्र के जाप से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है और घर सुख- संपत्ति बनी रहती है. 

  • माना जाता है कि प्रदोष व्रत रखने और इस दिन संध्याकाल में पूरे विधि विधान से शंकर भगवान की पूजा करने से संतान प्राप्ति के योग जल्द बनते हैं. रवि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव के साथ भगवान सूर्य की पूजा से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.

  • प्रदोष व्रत के दिन सुबह सूर्य भगवान को तांबे के लोटे से जल अर्पित करना चाहिए फिर शाम के समय प्रदोष काल में घर या मंदिर में भगवान शिव या मां पार्वती की पूजा करें. इस दिन शाम के समय भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से नौकरी में तरक्की के योग बनते हैं.

  • प्रदोष व्रत के दिन संध्या काल में शिवलिंग पर घी, शहद, दूध,दही और गंगाजल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान शिव को घी, शक्कर और गेहूं के आटे से बना भोग अर्पित करना फलदायी होता है. इन चीजों के अर्पण से भोलेनाथ प्रसन्न होकर अच्छी सेहत का वरदान देते हैं. 

  • प्रदोष व्रत के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दूध,शक्कर,सफेद वस्त्र और दही का दान जरूर करें. आज के दिन इन चीजों के दान से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं. माना जाता है कि प्रदोष व्रत के दिन इन चीजों का दान करने से लंबी उम्र का वरदान मिलता है. 

  • अगर आप व्यापार में लगातार हो रहे नुकसान से परेशान हैं तो आज के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को उड़द की दाल का दान करें. इससे व्यापार में खूब लाभ होता है. प्रदोष व्रत के दिन इस दाल का दान करने से व्यापार और व्यवसाय में वृद्धि होती है. प्रदोष व्रत के दिन दाल का दान करने से करियर में सफलताएं मिलती हैं.


ये भी पढ़ें


धनु राशि में होगी ग्रहों की तिकड़ी, साल के अंत में त्रिग्रही योग इन राशियों को देगा बंपर लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.