Supari Ke Totke: जिस घर में विघ्नहर्ता गणेश का पूजन होता है. वहां अमंगलकारी घटनाएं और दुख दरिद्रता नहीं आती है. बुद्धि के देवता गणपति जी की पूजा में तमाम तरह की वस्तुएं इन्हें अर्पित की जाती हैं. इन्हीं में से एक है सुपारी शास्त्रों के अनुसार गणेशजी का प्रतीक स्वरूप सुपारी को भी माना जाता है. पूजा की सुपारी पर जनेऊ चढ़ाकर जब पूजा जाता है तो यह अखंडित सुपारी गौरी गणेश का रूप बन जाती है. शास्त्रों में पूजा की सुपारी से जुड़े कुछ उपाय भी बताए गए हैं. जिन्हें करने से आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं. आइए जानते हैं इस छोटी-सी सुपारी के चमकत्कारी उपाय.


धन प्राप्ति के लिए


पैसों की कमी को दूर करने के लिए गणेश जी की पूजा के बाद सुपारी को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से निजात मिलेगी और धन में बढ़ोतरी होगी.


विशेष कार्य में सफलता


किसी विशेष काम के लिए जा रहे हैं तो एक पूजा की सुपारी और एक लौंग गणेश जी के समक्ष लाल कपड़े में रखकर ऊं गं गणपतए नम: मंत्र का जाप करें और फिर इसे अपने साथ रखकर ले जाएं. कार्य में बाधाएं नहीं आएगी और सफलता प्राप्त होगी.


नौकरी-व्यापार में तरक्की


नौकरी में तरक्की और व्यापार में वृद्धि के लिए शनिवार की रात पीपल के पेड़ की पूजा करके सुपारी और एक रुपये का सिक्का अर्पित करें. इसके बाद अगले दिन सुबह ही पीपल के पेड़ से एक पत्ते में इसी सुपारी और सिक्के को रखकर अपने धन स्थान पर रख दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से कारोबार में बढ़ोतरी होती है, करियर में तरक्की मिलती है.


बिगड़े काम बनेंगे


लंबे समय से अटके काम में कामयाबी पाने के लिए एक पान के पत्ते पर देसी घी में लाल सिन्दूर मिलाकर स्वस्तिक बनाएं, इसके बाद कलावे में लपेटी हुई सुपारी पत्ते पर रखें. बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के बाद इन सभी को एक लाल कपड़े में लपेटकर पूजा स्थान पर रख दें. प्रतिदिन इसकी पूजा करें. काम में व्यवधान नहीं होंगे


नजरदोष


अगर किसी को नजरदोष है तो सुपारी को 7 बार अपने उस व्यक्ति के सिर से उतार कर हवन कुंड में जला दें. इससे बलाएं टल जाएंगी.


Pigeons Astrology at Home: क्या आपके घर भी आते हैं कबूतर? जान लें उनसे जुड़े ये संकेत


Vastu Tips For Plant: घर में इस एक पौधे को रखने से मिलेंगे 5 फायदे, करियर में आ रही बाधाएं होंगी दूर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.