Planet Transit 2022 in December: दिसंबर का महीना ग्रहों के राशि परिवर्तन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हो गया है. इस महीने में 3 प्रमुख ग्रह कुल मिलकर 6 बार राशि परिवर्तन कर रहें हैं. जिसमें से बुध ग्रह तो धनु राशि से निकलकर 2 दिन के बाद पुनः धनु में ही प्रवेश कर रहें हैं. दिसंबर में राशि परिवर्तन करने वाले ग्रहों का धनु राशि में ही प्रवेश करना ऐसे लगता है कि धनु राशि ग्रहों का युद्ध स्थल बन गया हो. आइये जानें धनु राशि में कौन-कौन से ग्रह और कब –कब गोचर कर रहें हैं.


दिसंबर 2022 में इन ग्रहों का हो रहा है राशि परिवर्तन


पंचांग के मुताबिक साल 2022 के आखिरी महीने में केवल 3 ग्रह ही राशि परिवर्तन करेंगे. वे हैं:-



  1. बुध ग्रह

  2. शुक्र ग्रह

  3. सूर्य ग्रह


बुध ग्रह का राशि परिवर्तन


दिसंबर का पहला राशि परिवर्तन बुध ने किया है. ये 3 दिसंबर को वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसके बाद 28 दिसंबर बुधवार को सुबह 06 बजे धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. तत्पश्चात 30 दिसंबर दिन शुक्रवार को बुध रात 11 बजकर 11 मिनट पर पुनः धनु राशि में वापस आ जायेंगे. इस प्रकार बुध दिसंबर में तीन बार राशि परिवर्तन करेंगे. इससे बिजनेस और नौकरी में कई बदलाव होंगे.


शुक्र राशि परिवर्तन


दिसंबर का दूसरा राशि परिवर्तन शुक्र का हुआ है. ये भी वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में ही प्रवेश किये हैं. शुक्र 05 दिसंबर दिन सोमवार को शाम 06 बजकर 07 मिनट पर वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश किये हैं. इसके बाद शुक्र का दूसरा राशि परिवर्तन 29 दिसंबर दिन गुरुवार को होगा ये शाम 04 बजकर 13 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे.


सूर्य का राशि परिवर्तन


ग्रहों के राजा सूर्य एक  माह में केवल एकबार राशि बदलते हैं. वे 16 दिसंबर दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर धनु संक्रांति का निर्माण करेंगे.


यह भी पढ़ें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.