5 Planet Alignment Rare Sight in Sky: 24 मार्च शुक्रवार को जब सूरज ढला तो आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला था, जिसे लोगों ने अपने-अपने कैमरे में कैद कर लिया. आसमान में अर्धचंद्रमा और इसके नीचे ठीक एक बिंदी नजर आ रही थी. चांद और शुक्र ग्रह के इस दुर्लभ संयोजन को देश के कई हिस्सों में देखा गया था.


अब आज रात मंगलवार को एक बार फिर से आसमान में कुछ ऐसा ही दुर्लभ दृश्य देखने को मिलेगा. आज 28 मार्च को आप रात में आसमान में पांच ग्रहों को एक साथ देख पाएंगे, जोकि बेहद अद्भुत रहेगा. आज आसमान में मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र और यूरेनस परेड करते हुए नजर आएंगे. जानते हैं आसमान में इन सभी ग्रहों को कब और कैसे देखा जा सकेगा.



आज दिखेगा आसमान में 5 ग्रहों का अद्भुत नजारा


खगोलशास्त्र के जानकारों के अनुसार, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र और यूरेनल 50 डिग्री के एक छोटे क्षेत्र में मिलेंगे. सभी ग्रह चंद्रमा के पास एक कतार में नजर आएंगे, जोकि बेहद खूबसूरत नजारा होगा. बृहस्पति से ही इस अद्भुत संयोग की शुरुआत होगी. इसके बाद शुक्र, यूरेनस, बुध और मंगल नजर आएंगे. खगोलशास्त्र के जानकारों की मानें तो होराइजन लॉन से आधी रात तक लोगों को यह अद्भुत दृश्य दिखाई देगा. लेकिन कुछ ही समय बाद बुध और बृहस्पति गायब हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस अद्भुत दृश्य को दुनियाभर के किसी भी कोने से देखा जा सकेगा. बर्शते आपके क्षेत्र में बारिश न हो रही हो, मौसम खराब न हो या प्रदूषण ज्यादा न हो.


आसमान में होगी पांच ग्रहों की होगी परेड


स्काई के एडिटर रिक फिएनबर्ग के अनुसार, 'सूर्यास्त का इंतजार करें और इसके बाद आसमान में देखें. आपको हल्की रोशनी वाले बुध के बगल में बृहस्पति दिखाई देगा.' फिएनबर्ग के अनुसार, शुक्र आसमान में ऊंचा होगा और इसे आसानी से देखा जा सकेगा. वहीं शुक्र के करीब यूरेनस होगा जोकि फीका रहेगा. इसे आप दूरबीन की मदद से साफ देख पाएंगे. चंद्रमा के करीब ही मंगल होगा जोकि ज्यादा चमकीला दिखेगा. बुध, मंगल, बृहस्पति, शुक्र और यूरेनस आपको एक कतार में परेड करते हुए दिखाई देंगे. 


नोट कर लें समय



  • वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला तारामंडल के खगोलविद अमर पाल सिंह के अनुसार, यह अद्भुत खगोलीय घटना सूर्यास्त के बाद दिखनी शुरू हो जाएगी.

  • भारतीय समयानुसार शाम 06:36 - 07:15 तक आप इस खगोलीय घटना को अच्छी तरह से देख पाएंगे.

  • सूर्यास्त के कुछ ही समय के बाद बुध और बृहस्पति दिखाई देना बंद हो जाएंगे.

  • बुध और बृहस्पति को करीब 06:36, यूरेनस को 08:44 और शुक्र को 08:34 तक देखा जा सकेगा.


दरअसल आसमान में दिखने वाले इस अद्भुत खगोलीय नजारे को प्लैनेट परेड या प्लेनेट्स एलाइनमेंट कहा जाता है. इससे पहले पिछले साल 24 जून 2022 को एक कतार में पांच ग्रहों को साथ देखा गया था. उस समय बुध, मंगल, शुक्र, बृहस्पति और शनि आसमान में एक साथ दिखाई दिए थे. अब आज 28 मार्च को ग्रहों का ऐसा ही दुर्लभ संयोग देखा जाएगा. इसके बाद सितंबर 2024 में एक बार फिर से ऐसा ही नजारा देखा जा सकेगा.


ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: किसी को न बताएं अपनी ये बातें, नीम करोली बाबा से जानें सुखी जीवन के मूलमंत्र





Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.