Pisces Weekly Horoscope : अभी तक जीवन में जो भी उपलब्धि प्राप्त हुई है इस सप्ताह इसमें संपर्कों का बड़ा रोल रहा है. इस ऋण को उतारने के लिए अपने किसी मित्र या परिचित को नई नौकरी दिलाने में आप की अहम भूमिका हो सकती है. अपने दिल की बात को दूसरे के सामने व्यक्त कर देना ही अच्छा है. बेवजह का दिल पर भार लेना मानसिक रूप से आपको परेशान करने वाला होगा, इसलिए स्ट्रेस फ्री रहिये. कार्य को लेकर मानसिक रूप से तनाव महसूस हो सकता है. परेशान होने की जरूरत नहीं है. दूसरों के भरोसे किया गया कार्य, बिगड़ने पर इस सप्ताह आप मुश्किलों में आ सकते हैं. आर्थिक एवं करियर- ऑफिशियल कार्यों को लेकर सप्ताह चुनौतियों से भरा रहेगा. कार्य को करने में यदि कोई दिक्कत आती है तो उससे इन दिनों सीखना होगा और आने वाली त्रुटियों को कम करना होगा. वहीं दूसरी ओर आपके भीतर  एडमिनिस्ट्रेशन करने की क्षमता पूर्ण है लेकिन इसको क्रोध से अलग रखते हुए, काम में अच्छा प्रदर्शन देना  ही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. आराम करने से आपकी स्थितियों में सुधार आएगा. जो लोग व्यापार करते हैं उनको मुनाफा मिलने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है. व्यापार में कोई भी बदलाव करने से पूर्व वरिष्ठों से सलाह अवश्य लें. व्यापारिक काम बनते-बनते रुक सकते हैं, लेकिन आपको परेशान नहीं होना चाहिए. 

स्वास्थ्य- इस सप्ताह जोड़ों का दर्द आपको परेशान कर सकता है. जिन लोगों को हड्डियों से संबंधित दिक्कत पहले से चली आ रही है, उन लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.मध्य में स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या होने की आशंका है. जैसे-सिर से संबंधित परेशानी. हल्का ही भोजन करें पेट खराब होने की भी आशंका है. शुगर पेशेन्ट को मीठे का सेवन कम से कम करना चाहिए. साथ ही शुगर की जांच भी करा सकते हैं. बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न खाए. दवा के रियेक्शन व एलर्जी होने की आशंका है. स्मोकिंग करते हो तो न करें, चेस्ट में दिक्कत हो सकती है.

परिवार एवं समाज- घर में अग्नि संबंधित कोई वस्तु जैसे गैस का चूल्हा, स्विच बोर्ड. वायर आदि खराब हो तो तत्काल ठीक करा लें, दरअसल अग्नि से संबंधित दुर्घटना होने की आशंका है. परिवार के लोगों के ऊपर अनावश्यक क्रोध न करें, क्योंकि एनर्जी का लेवल कम हो सकता है. अनावश्यक यात्रा करने से भी बचना चाहिए. जीवनसाथी को कहीं कारणों से क्रोध आ सकता है, उनकी शिकायतों को सुने नहीं तो यह क्रोध स्वास्थ्य में गिरावट करने वाला होगा. सप्ताह मध्य में भाई के साथ विवाद होने की आशंका है. जमीन जायदाद को लेकर भी तनाव हो सकता है. लेकिन आपको इस विवाद में अभी पड़ने से बचते हुए रिश्तों को बचाना होगा.