Pisces Weekly Horoscope 19 To 25 May 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 19 से 25 मई 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मीन राशि वालों के लिए मई महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें मीन (Meen Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आखिरी और बारहवीं राशि है, जिसके स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष के अनुसार 19 से 25 मई तक का समय मीन राशि वालों बहुत अच्छा रहेगा.


इस हफ्ते आपको भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है. हालांकि कामकाज को लेकर अधिक बोझ रहेगा. लव लाइफ के लिए भी सप्ताह बढ़िया रहने वाला है और जीवनवाशी के साथ हंसी-खुशी समय बीतेगा. जानते हैं मीन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


मीन राशि साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal 2024)



  • मीन राशि वालों को सप्ताह के शुरुआत में सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा. करियर और बिजनेस से जुड़ी की गई यात्राएं सुखद और लाभदायक साबित होंगी. किसी प्रभावी व्यक्ति के साथ हुई मुलाकात भविष्य में होने वाले लाभ का बड़ा कारण बनेगी. घर में कोई पूजा-पाठ या मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है.

  • आपका अधिकांश समय धार्मिक-सामाजिक कार्यों में बीतेगा. कर्मचारियों का ऑफिस में मान-सम्मान बढ़ेगा. अप्रत्याशित रूप से आपकी झोली में कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी गिर सकती है. सप्ताह के मध्य में आप अपने जीवन से जुड़ी उलझनों को दूर करने में कामयाब होंगे. कोर्ट-कचहरी में चले रहे मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.

  • वीकेंड में संतान पक्ष से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी, जिससे आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. प्रेम प्रसंग की दृष्टि से आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है. यदि आप किसी के सामने प्रेम का इजहार करने चाहते हैं तो ऐसा करने पर आपकी बात बन जाएगी.

  • वहीं पूर्व में जिन लोगों के प्रेम संबंध चल रहे हैं, उनका लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बनेगा और वे हंसी-खुशी समय बिताएंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. सेहत की दृष्टि से सामान्य रहने वाला है.


ये भी पढ़ें: Capricorn Weekly Horoscope (19-25 May 2024): मकर राशि वाले रहेंगे परेशान, यहां पढ़िए अपना पूरा साप्ताहिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.