Pisces Monthly Horoscope: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, साल का दूसरा महीना फरवरी है. जनवरी का महीना खत्म होने वाला है. ऐसे में सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आने वाला महीना उनके लिए क्या खास लेकर आया है. आइए जानते है मीन राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा. 


बिजनेस एंड वेल्थ



  •  05 फरवरी से मंगल की चौथी दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से इस महीने बिजनेस पर्सन्स को फाइनेन्शियल मामलों में धन अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

  • 01 से 19 फरवरी तक बुध-शनि 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे इस महीने कहीं भी धन लगाने से पहले कई बार सोच विचार कर ही कोई निर्णय लें और बेवजह के निवेश से सावधान ही रहें.

  • 11 फरवरी से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे वेंट मैनेजमेंट, फूड एंड बेवरेजेज, फैशन, कोरियोग्राफी, एनिमेशन, मीडिया रिलेटेड बिजनेस में औरों से कुछ बेहतर परफॉर्मेंस रह सकती है, पर दोगुनी मेहनत करनी होगी.

  • 20 फरवरी से बुध का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे इस महीने में आप संभवतया अपनी बिजनेस टीम को साउंड और अपडेटेड बनाने में संघर्षरत रह सकते हैं. 


जॉब एंड प्रॉफेशन



  • 04 फरवरी तक मंगल-गुरू का परिवर्तन योग रहेगा जिससे इस पूरे महीने में जॉब और प्रॉफेशन में आप हार्डवर्क और डेडीकेशन दिखा सकेंगे.

  • 05 फरवरी से मंगल की आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपका एक्स्ट्रा ऑर्डिनेरी कन्सन्ट्रेशन आपके काम को बढ़िया और जल्दी से पूरा करवाएगा.

  • 13 फरवरी से सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे अन एम्प्लॉइड लोग नया जॉब एक्वायर कर लेंगे जो उनके लिविंग स्टेंडर्ड को ऊपर उठाएगा.

  • गुरू की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से आपकी वर्किंग स्टाइल आपको आपके मुताबिक परफेक्ट प्रॉफाइल की ओर ले जा सकती है.


फैमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप



  • 10 फरवरी तक गुरू-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फैमिली मेम्बर्स कई दिनों बाद साथ में कुछ खुशी भरा टाइम स्पेंड कर सकेंगे.

  • राहु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लड़ाई-झगड़े बढ़ने की पॉसिबिलिटीज हैं लेकिन परिवार के सभी मेंबर्स आपस में बैठकर बातचीत के द्वारा समस्या का हल निकाल लेंगे.

  • 11 फरवरी से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फैमिली बिजनेस में पार्टनर के साथ नई रिलेशनशिप से आपसी रिश्ता और बॉन्डिंग और ज्यादा मजबूत होगी. 


स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स



  • 05 फरवरी से मंगल की चौथी व सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव व पंचम भाव पर होने से आप कॉन्फिडेंस से पूरी तरह रिचार्ज रहेंगे और ये आपको सक्सेस के नजदीक ले कर जाएगा.

  • गुरू का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स के लिए टाइम अप्रोप्रियेट है और ऐसे में उनके लिए डिजीटल मीडियम प्लस पॉइंट होगा

  • शनि की दशवीं दृष्टि नवम भाव पर होने से एग्जाम्स में मेहनत के मुताबिक रिजल्ट हासिल करने के लिए एकेडमिक स्टूडेंट्स पूरी तरह कन्सन्ट्रेट कर पाएंगे.


हेल्थ एंड ट्रेवल



  • 05 फरवरी से मंगल की आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने के आरंभ से ही आपको हेल्थ बिगड़ने के संकेत मिल सकते हैं, अवेयर रहिएगा.

  • गुरू की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से ट्रैवल में आपकी केयरलेसनेस माह के सारे काम बिगाड़ सकती है.



उपाय-


09 फरवरी मौनी अमावस्या परः- नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल और एक चुटकी लाल चंदन डालकर स्नान करने से स्वास्थ्य में लाभ होगा. इतना हीं नहीं इस उपाय से आपको आपकी सभी परेशानियों से भी छुटकारा प्राप्त होगा. 10 फरवरी गुप्त नवरात्रा परः- जीवन प्रबंधन में दृढ़ता, स्थिरता एवं अपने आप को शक्तिमान बनाने के लिए माता दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा अर्चना करते हुए ऊँ ऐं हृं क्लीं शैलपुत्र्यै नमः मंत्र का जाप करने से श्रेष्ठ और मंगलकारी जीवन की प्राप्ति होती है. 14 फरवरी सरस्वती जंयती और बसंत पंचमी परः- मां सरस्वती का दूध और केसर मिलाकर अभिषेक करें. बेसन के लड्डू और पीले चंदन से मां सरस्वती की पूजा करें व नई पुस्तकें और कलम दान करें.